/financial-express-hindi/media/post_banners/r0Czb5dQ9YzWm6eUjXJu.jpg)
वीवो ने सोमवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y53s लॉन्च किया है.
Vivo Y53s Launched in India: वीवो ने सोमवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y53s लॉन्च किया है. वीवो के इस नए फोन के मेन फीचर्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल है. इसमें 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इस फोन को भारतीय बाजार में Redmi Note 10 Pro Max और Samsung Galaxy M51 से कड़ी टक्कर मिलेगी.
कीमत
Vivo Y53s की भारतीय बाजार में कीमत 19,490 रुपये इसके एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटाक्लिक, बजाज ईएमआई स्टोर और वीवो इंडिया ई-स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा. फोन 9 अगस्त से इनके साथ सभी बड़े रिटेल आउटलेट पर भी उपलब्ध होगा.
लॉन्च के मौके पर फोन को खरीदते समय HDFC बैंक डेबिट/ क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन, ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिन्सर्व का इस्तेमाल करने पर 1,500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.
कैमरा
Vivo Y53s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/.79 लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है.
स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.0 लेंस के साथ दिया गया है.
HP Pavilion Aero 13: 16GB की रैम, कीमत 79,999 रुपये से शुरू
स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इसमें 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1,080x2,400 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G80 SoC प्रोसेसर है. इसमें 8GB की रैम के साथ 3GB की अतिरिक्त रैम मौजूद है, जो मल्टीटास्किंग के लिए इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करती है.
Vivo Y53s में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन 164x75.46x8.38mm और 190 ग्राम वजन के साथ आता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us