/financial-express-hindi/media/post_banners/1gWnt10VpLKEQd37qPav.jpg)
Vivo Y56 5G launched in India: Y56 में 1080p रेजोल्यूशन और वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.58 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है. इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा है.
Vivo Y56 5G launched in India: मोबाइल लवर्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आखिरकार लंबे इतंजार के बाद वीवो वाई56 (Vivo Y56) 5G को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह वीवो द्वारा पेश किया गया पहला फोन होगा जिसमें आपको 20000 के अंदर 5G सपोर्ट देखने को मिलेगा. भारत में Vivo Y56 5G की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये रखी गई है. इस प्राइस रेंज में Y56 5G का मार्केट में मुकाबला Redmi Note 12, Realme 10 Pro और Samsung के Galaxy A14 से होगा.
मिलेगी 5,000mAh की दमदार बैटरी
Y56 में 1080p रेजोल्यूशन और वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.58 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है. इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा है. हुड के तहत आपको मीडियाटेक का डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलता है. इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन 8GB तक वर्चुअल मेमोरी एक्सपेंशन को सपोर्ट करता है. एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 शो चला रहा है. फोन को पावर देने के लिए 18W यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है.
Hyundai Verna 2023 भारत में 21 मार्च को होगी लॉन्च, क्या हैं इसके फीचर्स? इन गाड़ियों से होगी टक्कर
फोन का वजन मात्र 184g
Y56 में पीछे की तरफ दोहरे कैमरे हैं जिनमें 50MP का मुख्य और 2MP का डेप्थ या पोर्ट्रेट शूटर शामिल है. वीवो सुपर नाइट कैमरा मोड, बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट और प्रोफेशनल व्यूफाइंडर सिस्टम जैसी खूबियां भी देखने को मिल रही हैं. Y56 का डिजाइन स्मूथ है. इसमें आपको फ्लैट साइड फ्रेम के साथ प्लास्टिक बॉडी और दो आकर्षक रंगों- ऑरेंज शिमर और ब्लैक इंजन का विकल्प मिलता है. फोन का वजन सिर्फ 184g है और इसका माप लगभग 8.15mm है. बायोमेट्रिक्स को साइड-माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट रीडर द्वारा नियंत्रित किया जाता है. इस फोन में आपको फेस अनलॉक का ऑप्शन भी मिलता है.
SSC Exams Update: SSC ने कैंसिल की स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D की परीक्षा, आयोग ने बताई ये वजह
कंपनी का क्या है कहना?
वीवो का कहना है कि Y56 आज (18 फरवरी, 2023) से उसके ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. ICICI, SBI और Kotak महिंद्रा कार्ड यूजर्स को Y56 5G खरीदने पर 1,000 रुपये तक के कैशबैक के पात्र होंगे.