scorecardresearch

Vivo Y75 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी दमदार बैटरी, जानें कीमत समेत पूरी डिटेल

Vivo Y75 5G: भारत में Y75 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 21,990 रुपये तय की गई है.

Vivo Y75 5G: भारत में Y75 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 21,990 रुपये तय की गई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Vivo Y75 5G With Triple Cameras, MediaTek Dimensity 700 SoC Launched in India

Vivo ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Y75 5G को आज लॉन्च कर दिया है.

Vivo Y75 5G: Vivo ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Y75 5G को आज लॉन्च कर दिया है. यह 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 चिप, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, फनटच OS 12 सॉफ्टवेयर और 18W फास्ट चार्जिंग व 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. भारत में Y75 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 21,990 रुपये है. इसे आप आज से Vivo India ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीद सकते हैं.

Union Budget 2022: बजट डे पर बाजार में तेजी की उम्मीद, 1 फरवरी को HCL टेक, एक्सिस बैंक समेत इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

Vivo Y75 5G में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Advertisment
  • फीचर्स की बात करें तो, Vivo Y75 5G स्मार्टफोन में 6.58-इंच IPS LCD डिस्प्ले व 1080p रेजोल्यूशन और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है.
  • पैनल में स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट है. स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Dimensity 700 चिप है, जो कि एक्सपेंडेबल है. यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
  • फोटोग्राफी के लिए Y75 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. एक 50MP मेन, और दो 2MP सेंसर हैं. एक डेप्थ के लिए और दूसरा मैक्रोज़ के लिए है. आगे की तरफ इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
  • Vivo Y75 5G में पूरी तरह से प्लास्टिक की बॉडी है और यह दो रंगों- ग्लोइंग गैलेक्सी और स्टारलाईट ब्लैक में उपलब्ध होगा. Vivo पीछे की तरफ कैमरों के चारों ओर "मेटालिक डेकोरेटिव रिंग" का एक विकल्प भी पेश करेगा. आप इसे स्टैंडर्ट प्लास्टिक के साथ भी प्राप्त कर सकते हैं.
  • यह स्मार्टफोन डुअल-सिम, 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. बायोमेट्रिक्स के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
Technology News Technology Smartphone Buying Guide Vivo Smartphones