/financial-express-hindi/media/post_banners/nPAs46ucp9WCHekeaqUe.jpg)
वीवो (Vivo) ने नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है- Vivo Z6 5G.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/7oNhIBrsBNNGm7Mifojh.jpg)
वीवो (Vivo) ने नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है- Vivo Z6 5G. वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके साथ ही फोन में वाइड एंगल और मैक्रो कैमरे हैं. कंपनी के मुताबिक, फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी है. वीवो Z6 5G में आपको होल-पंच डिजाइन और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. फोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है. Vivo Z6 का चीनी बाजार में मुकाबला Xiaomi Redmi K30 5G और Realme X50 5G से रहेगा.
कीमत
Vivo Z6 5G के बेस वेरिएंट 6GB+128GB की कीमत 2,198 युआन (लगभग 22,000 रुपये) है. इसके अलावा फोन 8GB+128GB मॉडल को 2598 युआन (लगभग 26,000 रुपये) में खरीद सकते हैं. फोन इंटरस्टेलर सिल्वर और आइस एज कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. फोन को 29 फरवरी से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने भारत समेत दुनिया के कई बाजार में इसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है.
कैमरा
Vivo Z6 में क्वॉड कैमरा सेटअप में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.79 अपर्चर के साथ है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है. बाकी दो कैमरे f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल के दिए गए हैं. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर, डेस्कटॉप वर्जन में भी मिलेगा डार्क मोड फीचर
स्पेसिफिकेशन्स
यह एक डुअल सिम फोन है और FuntouchOS को रन करता है जो एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है. इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 20:9 के असपेक्ट रेश्यो और 90.74 फीसदी के स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ दिया गया है. Vivo Z6 5G में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर के साथ 8GB की रैम मौजूद है. फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है, लेकिन यह साफ नहीं है कि इसे बढ़ाया जा सकता है या नहीं.
Vivo Z6 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W सुपर फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इससे फोन की बैटरी 35 मिनट में 0 से 70 फीसदी हो जाएगी. फोन 163.99 x 75.71 x 9.16mm और 201 ग्राम वजन के साथ उपलब्ध है.
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल 5G सपोर्ट, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm का हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.