scorecardresearch

VLC मीडिया प्लेयर की वेबसाइट से सरकार ने हटाया बैन, कंपनी ने भेजा था लीगल नोटिस

भारत सरकार ने VLC मीडिया प्लेयर वेबसाइट पर अपना प्रतिबंध हटा दिया है. वेबसाइट को भारत में कुछ समय के लिए बैन किया गया था.

भारत सरकार ने VLC मीडिया प्लेयर वेबसाइट पर अपना प्रतिबंध हटा दिया है. वेबसाइट को भारत में कुछ समय के लिए बैन किया गया था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
VLC Media Player’s website

VLC मीडिया प्लेयर को भारत में अनब्लॉक कर दिया गया है.

VLC मीडिया प्लेयर को भारत में अनब्लॉक कर दिया गया है. अब आप इस पॉपुलर ओपन-सोर्स और क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म मीडिया प्लेयर सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल की शुरुआत में, भारत सरकार ने वीएलसी मीडिया प्लेयर की वेबसाइट को यह कहते हुए बैन कर दिया था कि एप्लिकेशन पहले से प्रतिबंधित ऐप के सर्वर से कम्यूनिकेट कर रहा है और यूजर्स की जानकारी को अन्य देश में ट्रांसफर कर रहा है. अनब्लॉकिंग की खबर सबसे पहले इंटरनेट फ़्रीडम फ़ाउंडेशन (IFF) द्वारा साझा की गई थी, जो VLC मीडिया प्लेयर की मालिक कंपनी VideoLAN को लीगल सपोर्ट देने का दावा करती है. अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो वेबसाइट www.videolan.org पर जा सकते हैं. ज्यादातर प्लेटफॉर्म पर मीडिया फ़ाइलों को चलाने के लिए वीएलसी डाउनलोड करना चाहिए.

NPS Account Through CKYC: अब सेंट्रल केवाईसी के ज़रिए खोल सकते हैं अपना एनपीएस अकाउंट, क्या है इसका तरीका? चेक डिटेल

कंपनी ने भेजा था लीगल नोटिस

Advertisment

कंपनी ने इस मामले को लेकर सरकार को लीगल नोटिस भेजा था. भारत सरकार ने हाल ही में इसे बैन कर दिया था, लेकिन अब इस बैन को हटा लिया गया है. कंपनी ने धमकी दी थी कि अगर सरकार की ओर से ठीकठाक जवाब नहीं मिलता है तो वे आगे की कार्रवाई करेंगे. कंपनी का कहना था कि उन्हें बैन को लेकर कोई पूर्व सूचना नहीं मिली और भारी हंगामे के बावजूद, सरकार प्रतिबंध के लिए कारण बताने में विफल रही.

Fixed Deposit: बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाईं ब्याज दरें, सीनियर सिटिजन को अब मिलेगा 7.15% तक रिटर्न

कंपनी ने जताई थी हैरानी

कंपनी ने प्रतिबंध को "चौंकाने वाला" बताया और कहा कि भारत सरकार खुद वीएलसी मीडिया प्लेयर को अपनी डिजिटल इंडिया पहल के हिस्से के रूप में समर्थन करती है. VideoLAN ने अपने कोर्ट नोटिस में वर्चुअल सुनवाई के माध्यम से अपने मामले का बचाव करने का मौका देने के साथ-साथ यूआरएल पर प्रतिबंध लगाने के लिए जारी एक तर्कपूर्ण ब्लॉकिंग ऑर्डर की मांग की. हालांकि, ब्लॉक किए जाने का कारण अभी भी सामने नहीं आया है.