/financial-express-hindi/media/post_banners/deqkxcsUWSDP8bzxTFP8.jpg)
Alphabet Inc’s Google is considering acquiring a stake in Vodafone Group Plc’s struggling Indian business, the Financial Times reported, joining Facebook Inc in investing in the world’s fastest-growing mobile arena.
आइए वोडाफोन आइडिया के 5 सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स और उनके बेनेफिट्स के बारे में जानते हैं.तमाम टेलिकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान्स में बेहतर से बेहतर डेटा और दूसरे बेनेफिट्स ऑफर करवने की कोशिश करती हैं. उनका मकसद ज्यादा ग्राहकों को इससे अपने नेटवर्क की ओर आकर्षित करना होता है. ग्राहकों को कंपनियों की कोशिश कम कीमत में बेहतर डेटा, कॉलिंग और बेनेफिट्स देने की होती है. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स की बात करें, तो कंपनी 300 रुपये से कम प्लान्स में आपको रोजाना 1.5GB तक का डेटा मिलेगा. आइए वोडाफोन आइडिया के 5 सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स और उनके बेनेफिट्स के बारे में जानते हैं.
19 रुपये का प्लान
वोडाफोन आइडिया का सबसे कम कीमत में आने वाला प्लान 19 रुपये का है. इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 2 दिन की है. प्लान में आपको 200MB का डेटा मिल रहा है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉल का भी बेनेफिट है. इसमें कोई एसएमएस शामिल नहीं है.
149 रुपये का प्लान
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें 2GB का डेटा मिल रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल का ऑफर भी मौजूद है. प्लान में 300 एसएमएस का फायदा भी है. इसके अलावा एडिशनल बेनेफिट्स में Vodafone Play का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
219 रुपये का प्लान
इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1GB डेटा मिलेगा. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन का बेनेफिट भी मौजूद है. इसके अलावा मनोरंजन के लिए प्लान में Vodafone Play का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
249 रुपये का प्लान
इस प्लान में आपको रोजाना 1.5GB का डेटा मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल का बेनेफिट भी उपलब्ध है. प्लान में 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेंगे. वैलिडिटी 28 दिन की है. इसके अलावा एडिशनल बेनेफिट्स में Vodafone Play का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन मनोरंजन के लिए हैं.
Paytm और Vadafone Idea की खास स्कीम, दूसरों के रिचार्ज करने पर होगी कमाई
269 रुपये का प्लान
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. प्लान में अनलिमिटेड कॉल का बेनेफिट मिल रहा है. इस प्लान में आपको कुल 4GB डेटा दिया जाएगा. इसके साथ कुल 600 एसएमएस भी मिलेंगे. अतिरिक्त बेनेफिट्स में Vodafone Play का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us