scorecardresearch

VI, Airtel ने जून में गंवाए 59 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स, Jio ने जोड़े 45 लाख ग्राहक: ट्राई

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) और एयरटेल ने जून के महीने में क्रमश: लगभग 48.2 लाख और 11.3 लाख यूजर्स को खोया है.

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) और एयरटेल ने जून के महीने में क्रमश: लगभग 48.2 लाख और 11.3 लाख यूजर्स को खोया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
vodafone idea and airtel lost over 59 lakh subscribers and jio adds 45 lakh says TRAI

वोडाफोन इंडिया लिमिटेड (VIL) और एयरटेल ने जून के महीने में क्रमश: लगभग 48.2 लाख और 11.3 लाख यूजर्स को खोया है.

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) और एयरटेल ने जून के महीने में क्रमश: लगभग 48.2 लाख और 11.3 लाख यूजर्स को खोया है. वहीं, इनकी प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो ने करीब 45 लाख ग्राहकों को जोड़कर मोबाइल टेलिफोन बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत किया है. यह जानकारी ट्राई के मासिक सब्सक्राइबर डेटा से पता चली है. भारत का कुल वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 0.28 फीसदी घटकर जून 2020 के आखिर में 114 करोड़ पर आ गया है. टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( ट्राई) के मंथली सब्सक्रिप्शन डेटा के मुताबिक, इसमें शहरी और ग्रमीण दोनों में गिरावट रिकॉर्ड हुई है.

मोबाइल सब्सक्रिप्शन में गिरावट

डेटा में दिखा है कि शहरी और ग्रामीण मोबाइल सब्सक्रिप्शन में मासिक गिरावट रेट क्रमश: 0.18 फीसदी और 0.40 फीसदी था. कुल वायरलेस यूजर बेस में शहरी और ग्रामीण मोबाइल स्बसक्राइबर्स की संख्या जून के आखिर में क्रमश: 54.3 फीसदी और 45.7 फीसदी रही है. भारत की सबसे नई और अब बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को छोड़कर सभी दूसरे ऑपरेटर्स ने जून में मोबाइल सब्सक्राइबर्स गंवाएं हैं. महीने के दौरान जियो ने 44.9 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं, जिससे उसका वायरलेस कस्टमर बेस बढ़कर 39.7 करोड़ हो गया है.

Advertisment

भारती एयरटेल ने जून के दौरान मोबाइल कैटेगरी में लगभग 11.3 लाख यूजर्स को खोया है और उसका सब्सक्राइबर बेस 31.6 करोड़ का रहा है. भारती एयरटेल के सब्सक्राइबर बेस में टाटा टेलिसर्विसेज शामिल है.

Reliance Jio इंटरनेशनल फ्लाइट्स में देगी मोबाइल सर्विसेज, 499 रु का शुरुआत प्लान

ब्रॉबैंड सब्सकाइबर्स भी कम हुए

VIL का सब्सक्राइबर बेस महीने के दौरान 48.2 लाख गिरकर 30.5 करोड़ पर आ गया है. भारत में ब्रॉबैंड सब्सकाइबर्स की कुल संख्या मई के आखिर में 683.7 मिलियन (68.3 करोड़) से बढ़कर 698.23 मिलियन (69.8 करोड़) हो गई है. इसमें करीब 2 फीसदी की ग्रोथ रेट हुई है.

ट्राई ने कहा कि टॉप पांच सर्विस प्रोवाइडर जून के आखिर में कुल ब्रॉडबैंड सर्विस का 98.93 फीसदी मार्केट शेयर रहे हैं. ये सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ( 398.31 मिलियन), भारती एयरटेल (151.30 मिलियन), वोडाफोन आइडिया (116.45 मिलियन) और BSNL (23 मिलियन) हैं.

Airtel Reliance Jio Trai Vodafone