scorecardresearch

Vodafone Idea के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, 250 रु से कम कीमत में अनलमिटेड कॉल और बहुत कुछ

Vodafone Idea cheapest recharge plan: आइए वोडाफोन आइडिया के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं.

Vodafone Idea cheapest recharge plan: आइए वोडाफोन आइडिया के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Vodafone Idea five cheapest recharge plan with unlimited call sms data benefits vodafone 19 plan vodafone 129 plan vodafone 199 plan vodafone 218 plan vodafone 248 plan

आइए वोडाफोन आइडिया के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं.

Vodafone Idea five cheapest recharge plan with unlimited call sms data benefits vodafone 19 plan vodafone 129 plan vodafone 199 plan vodafone 218 plan vodafone 248 plan आइए वोडाफोन आइडिया के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं.

Vodafone Idea cheapest recharge plan: कोरोना महामारी की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. लोग अपने दफ्तर का काम बी घर से कर रहे हैं. ऐसे में एक-दूसरे से बात करने और कामकाज करने के लिए सस्ते और बेहतर डेटा प्लान की जरुरत होती है. तमाम टेलिकॉम कंपनियों की भी ऐसी कोशिश रहती है कि वह कम से कम कीमत में ग्राहकों को बेहतर ऑफर उपलब्ध कराएं. आइए वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं.

19 रुपये का प्लान

Advertisment

वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में ग्राहकों को 200MB का डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी केवल 2 दिन की है. इसमें ग्राहक को अनलिमिटेड कॉल का बेनेफिट भी मिल रहा है. इसके साथ प्लान में वोडाफोन प्ले का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

129 रुपये का प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को 2GB का डेटा मिलता है. इस प्लान में अनलमिटिड कॉल और 300 एसएमएस भी मिलेंगे. अतिरिक्त बेनेफिट्स में वोडाफोन प्ले का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

199 रुपये का प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1GB डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 24 दिन की है. प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन का ऑफर भी शामिल है. इसके अतिरिक्त मनोरंजन के लिए वोडाफोन प्ले का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

218 रुपये का प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. प्लान में 6GB का डेटा मिल रहा है. इस प्लान में 100 एसएमएस और अनलमिटेड कॉल का बेनफिट मिल रहा है. प्लान में वोडाफोन प्ले का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.

Vivo X50 और Vivo X50 Pro भारत में लॉन्च; दोनों फोन में चार रियर कैमरे, जानें कीमत और फीचर्स

248 रुपये का प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. प्लान में 8GB का डेटा भी मिलता है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस प्रति दिन और अनलमिटेड कॉल का ऑफर भी मिलता है. अतिरिक्त बेनेफिट्स में वोडाफोन प्ले का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.

Vodafone