scorecardresearch

Vodafone Idea का डबल बोनांजा, बिना 1 रुपये ज्यादा दिए मिलेगा दोगुना डेटा

वोडाफोन आइडिया ने अपने तीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर डेटा दोगुना कर दिया है.

वोडाफोन आइडिया ने अपने तीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर डेटा दोगुना कर दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Vodafone Idea is giving Extra 1.5GB Daily Data on prepaid plans of 249 rs, Rs 399 and Rs 599

Vodafone Idea is giving Extra 1.5GB Daily Data on prepaid plans of 249 rs, Rs 399 and Rs 599

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने तीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर डेटा दोगुना कर दिया है. ये प्लान 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले हैं. इन प्लान्स पर अब रोज 1.5GB ज्यादा डेटा मिलेगा. यह जानकारी टेलिकॉम टॉक की एक रिपोर्ट से मिली है. वोडाफोन आइडिया के 249 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन, 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन और 599 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है.

Advertisment

इन तीनों रिचार्ज प्लान्स पर कंपनी पहले 1.5GB डेटा देती थी. लेकिन अब इन पर 3GB डेटा मिलेगा. नया ऑफर वोडाफोन और आइडिया दोनों के प्रीपेड यूजर्स के लिए और सभी 22 टेलिकॉम सर्किल्स में उपलब्ध है. एक्स्ट्रा डेटा के साथ अब वोडाफोन आइडिया के 599 रुपये वाले रिचार्ज पर कुल 252GB, 399 रुपये वाले प्लान में कुल 168GB और 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में कुल 84GB डेटा मिलेगा.

प्लान्स में और क्या बेनिफिट

तीनों प्लान्स के डेटा के अलावा अन्य फायदों में भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और संबंधित टेलिकॉम कंपनी के OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन याामिल है. वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स को वोडाफोन प्ले ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, वहीं आइडिया यूजर्स Idea Movies & TV mobile app को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज दिए एक्सेस कर सकते हैं.

OPPO Reno3 Pro भारत में लॉन्च; दुनिया का पहला 44MP ड्युअल पंच होल कैमरा स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स

Vodafone India