scorecardresearch

Vodafone का खास ऑफर, फ्री दे रही 5GB तक डेटा; इन प्रीपेड प्लान्स पर मिलेगा फायदा

वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए खास पेशकश की है.

वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए खास पेशकश की है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Vodafone का खास ऑफर, फ्री दे रही 5GB तक डेटा; इन प्रीपेड प्लान्स पर मिलेगा फायदा

Vodafone Idea Providing Up to 5GB Extra Data With 5 Prepaid Plans, check the details इसके अलावा वोडाफोन 49 रुपये और 79 रुपये वाले ऑलराउंडर पैक्स पर भी एक्स्ट्रा डेटा का फायदा उपलब्ध करा रही है. (Image: Reuters)

वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए खास पेशकश की है. कंपनी अपने ग्राहकों को 5 प्रीपेड रिचार्ज पर 5 जीबी तक का अतिरिक्त डेटा मुफ्त में दे रही है. वोडाफोन के ये रिचार्ज 149 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये, 399 रुपये, और 599 रुपये वाले हैं. वोडाफोन का यह ऑफर सभी सर्किल्स में उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा वोडाफोन 49 रुपये और 79 रुपये वाले ऑलराउंडर पैक्स पर भी एक्स्ट्रा डेटा का फायदा उपलब्ध करा रही है.

Advertisment

ऑफर के तहत 2 जीबी मंथली डेटा की पेशकश करने वाले 149 रुपये वाले प्लान पर 1 जीबी डेटा मुफ्त मिल रहा है. इस तरह इस प्लान पर यूजर्स 28 दिन में कुल 3GB डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे. 219 रुपये वाले प्लान में 28 दिन के लिए रोज 1 GB डेटा मिलता है, अब ऑफर के कारण इस प्लान में 2 जीबी डेटा अतिरिक्त दिया जा रहा है. यानि यूजर को 28 दिन में कुल 28 की जगह 30 जीबी डेटा मिलेगा.

अन्य 3 प्लान में कितना अतिरिक्त डेटा

रोज 1.5 जीबी डेटा की पेशकश करने वाले 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये के तीनों प्लान में 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिल रहा है. इन तीनों प्लान्स की वैलिडिटी क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन की है. बता दें कि ये सभी प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस, और वोडाफोन प्ले व Zee5 ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. 1GB/2GB/5GB का एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट संबंधित प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी के इतर केवल 28 दिन के लिए वैलिड रहेगा.

Airtel के 5 सस्ते-बेस्ट रिचार्ज प्लान, खर्च होंगे 250 रु से कम, अनलिमिटेड कॉलिंग, 4G डेटा समेत ये फायदे

दो ऑलराउंडर पैक्स पर कितना फायदा

कंपनी का अतिरिक्त डेटा ऑफर App व Web एक्सक्लूसिव है. यानि फायदा लेने के लिए रिचार्ज वोडाफोन ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा वोडाफोन 49 रुपये और 79 रुपये वाले ऑलराउंडर पैक्स पर भी 300 MB अतिरिक्त डेटा मुफ्त दे रही है. 49 रुपये वाले पैक में 28 दिन की वैलिडिटी, 38 रुपये का टॉकटाइम और 100 MB डेटा पहले से मिलता है. इसी प्रकार 79 रुपये वाले पैक में 28 दिन की वैलिडिटी, 64 रुपये का टॉकटाइम और 200 MB डेटा पहले से मिलता है.

Vodafone