/financial-express-hindi/media/post_banners/ezjjNbFziDSO3JwHBTFg.jpg)
कंपनी अपने ग्राहकों को सिर्फ 299 रुपये में रोजाना 4GB डेटा दे रही है. (Representational Image)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5GT6MIi2tRdgrbMYSoV2.jpg)
देश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. इन दिनों ज्यादातर सरकारी और निजी कर्मचारी घर से दफ्तर का काम कर रहे हैं. ऐसे समय में सभी लोगों को कम से कम कीमत में ज्यादा डेटा वाले प्लान की जरूरत है. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) अपने ग्राहकों को सिर्फ 299 रुपये में रोजाना 4GB डेटा दे रही है. दरअसल, कंपनी के तीन प्रीपेड प्लान्स में डबल डेटा ऑफर के तहत हर दिन 4GB का डेटा मिल रहा है. ये डबल डेटा ऑफर दिल्ली, मध्य प्रदेश, मुंबई, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए उपलब्ध है.
299 रुपये का प्लान
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान के तहत डबल डेटा ऑफर में रोजाना 4GB डेटा दे रहा है. वैलिडिटी 28 दिन की है. प्लान में अनलिमिटेड कॉल का बेनेफिट और 100 एसएमएस प्रति दिन भी मिलेंगे. इसके अलावा वोडाफोन प्ले का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
449 रुपये का प्लान
कंपनी के इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है. इसमें भी डबल डेटा ऑफर के तहत हर दिन 4GB का डेटा मिलेगा. प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन का बेनेफिट शामिल है. इसके साथ मनोरंजन के लिए वोडाफोन प्ले का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.
Vodafone Idea के 5 सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान, रोजाना 1.5GB तक डेटा और कई दूसरे बेनेफिट्स
699 रुपये का प्लान
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में भी डबल डेटा ऑफर के तहत हर दिन 4GB का डेटा उपलब्ध है. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की रखी गई है. प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ हर दिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे . इसके अलावा वोडाफोन प्ले का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है.