/financial-express-hindi/media/post_banners/GZkoUrbJLjMeynxJa7MQ.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Pm3XpYBLNp9SQeBmeMpT.jpg)
टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने 499 रुपये में एक नया प्रीपेड प्लान उतारा है. साथ ही कंपनी ने 555 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी में इजाफा कर दिया है. टेलिकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन का 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 70 दिन की वैलिडिटी पर उपलब्ध है. कुछ सर्किल्स में इसकी वैलिडिटी 60 दिन की ही है. इस प्लान में यूजर्स को रोज 1.5 जीबी डेटा, 100 फ्री एसएमएस रोजाना, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिल रही है.
प्लान के अतिरिक्त फायदों में जी5 प्रीमियम और वोडफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है. 499 रुपये वाला वोफोन प्रीपेड प्लान सभी सर्किल्स में लॉन्च किया गया है.
555 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी में 7 दिन की बढ़ोत्तरी कर दी है. 555 रुपये वाले प्लान को कुछ हफ्तों पहले ही लॉन्च किया गा है. पहले इस प्लान में 70 दिन की वैलिडिटी उपलब्ध थी लेकिन अब यह 77 दिन हो गई है. 555 रुपये वाले प्लान के फायदों में रोज 1.5 जीबी डेटा, डेली 100 फ्री एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग शामिल है. इसके अलावा इस प्लान में भी वोडाफोन प्ले और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
जिन सर्किल्स में 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 60 दिन है, वहां 555 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिन चल रही है. कंपनी एक 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की भी पेशकश करती है, जिसमें सभी फायदे 555 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं लेकिन वैलिडिटी 84 दिन है.