scorecardresearch

Vodafone ने 499 रु में लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, 555 रु वाले प्लान की वैलिडिटी बढ़ी

वोडाफोन का 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 70 दिन की वैलिडिटी पर उपलब्ध है.

वोडाफोन का 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 70 दिन की वैलिडिटी पर उपलब्ध है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Vodafone ने 499 रु में लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, 555 रु वाले प्लान की वैलिडिटी बढ़ी

Image: Reuters

Vodafone launches new 499 rupee prepaid plan, also increased validity of 555 rupee plan Image: Reuters

टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने 499 रुपये में एक नया प्रीपेड प्लान उतारा है. साथ ही कंपनी ने 555 रुपये वाले प्लान की वै​लिडिटी में इजाफा कर दिया है. टेलिकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन का 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 70 दिन की वैलिडिटी पर उपलब्ध है. कुछ सर्किल्स में इसकी वैलिडिटी 60 दिन की ही है. इस प्लान में यूजर्स को रोज 1.5 जीबी डेटा, 100 फ्री एसएमएस रोजाना, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिल रही है.

Advertisment

प्लान के अतिरिक्त फायदों में जी5 प्रीमियम और वोडफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है. 499 रुपये वाला वोफोन प्रीपेड प्लान सभी सर्किल्स में लॉन्च किया गया है.

555 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी में 7 दिन की बढ़ोत्तरी कर दी है. 555 रुपये वाले प्लान को कुछ ​हफ्तों पहले ही लॉन्च किया गा है. पहले इस प्लान में 70 दिन की वैलिडिटी उपलब्ध थी लेकिन अब यह 77 दिन हो गई है. 555 रुपये वाले प्लान के फायदों में रोज 1.5 जीबी डेटा, डेली 100 फ्री एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग शामिल है. इसके अलावा इस प्लान में भी वोडाफोन प्ले और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

जिन सर्किल्स में 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 60 दिन है, वहां 555 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिन चल रही है. कंपनी एक 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की भी पेशकश करती है, जिसमें सभी फायदे 555 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं लेकिन वैलिडिटी 84 दिन है.

मोटोरोला ने Moto G Power और Moto G Stylus किए लॉन्च; दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, जानें कीमत और फीचर्स

Vodafone