scorecardresearch

Smartphone under Rs 10000: आपको 10 हजार के बजट में चाहिए स्मार्टफोन? सैमसंग, रेडमी, ओप्पो, रियलमी के बेस्‍ट विकल्प

फेस्टिव सीजन में कई ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं. 10 हजार तक की रेंज में आप कई बड़े ब्रांड्स के मोबाइल खरीद सकते हैं.

फेस्टिव सीजन में कई ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं. 10 हजार तक की रेंज में आप कई बड़े ब्रांड्स के मोबाइल खरीद सकते हैं.

author-image
Pradeep Upadhyay
New Update
Samsung, Redmi, OPPO, Realme, budget phones, Smartphones

Samsung, Redmi, OPPO और Realme जैसे कई ब्रांड्स के 10 हजार से भी कम बजट के स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं.

Best smartphone under 10000 Rs: इस फेस्टिव सीजन में अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, लेकिन कम बजट और सीमित विकल्पों की वजह से फोन नहीं ले पा रहे हैं, तो आप को निराश होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको 10 हजार से कम बजट के स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं. इनमें Samsung, Redmi, OPPO और Realme जैसे कई ब्रांड्स के मोबाइल शामिल हैं.

Tecno Pop 5 LTE (₹5,799) 

सबसे कम बजट के बावजूद यह स्मार्टफोन प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में मौजूद है. आईपीएक्स 2 स्प्लैश रेजिस्टेंट टेक्नोलॉजी वाले इस फोन में 6.52 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है. फेस्टिव सेल में यह फोन आपको सिर्फ 5,799 में मिल जाएगा.

Realme Narzo 50i (₹6,249)

Advertisment

Realme का Narzo 50i Prime स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ बेहद कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में मौजूद है. इस फोन में 6.5-इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 400 निट्स है. रियलमी के इस फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. Narzo 50i में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. Narzo 50i Prime के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है, लेकिन Amazon पर चल रही फेस्टिव सेल में आप को यह सिर्फ 6,249 में मिल रहा है.

Redmi A1 (₹6,299)

Redmi A1 स्मार्टफोन में हेलिओ A22 का प्रोसेसर, 5000mAH की ड्यूरेबल बैटरी और 32GB स्टोरेज दी जा रही है. एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस फोन का लेदर टेक्सचर इसे क्लासिक लुक देता है. फेस्टिव सेल में आपको यह सिर्फ 6,299 रुपये में मिल जाएगा.

Redmi 9A Sport (₹6,999)  

Redmi 9A Sport में 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. MIUI 12 पर चलने वाले इस फोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर है. इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी की है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी फीचर्स में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4जी एलटीई, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं. इसकी कीमत 8,499 रुपये है, लेकिन फेस्टिव सेल में आप को यह सिर्फ 6,999 में मिल रहा है.

Samsung Galaxy M13 (₹9,499)

इस फोन में 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 850 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. एंड्रॉयड 12 पर आधारित यह फोन वन यूआई 4.1 पर काम करता है. Samsung Galaxy M13 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, लेकिन फेस्टिव सेल में आपको यह सिर्फ 9,499 में मिल जाएगा.

OPPO A15s (₹9,990) 

6.52 इंच HD+ डिस्प्ले और 4230mAh बैटरी वाले इस फोन में 13MP का बैक कैमरा और 8MP फ्रंट का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है. यह फोन ऐंड्रॉयड 10 आधारित Color OS 7.2 पर काम करता है. फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज हैं. फेस्टिव सीजन में इसकी कीमत 9,990 रुपये है.

Realme Smartphones Samsung Oppo