/financial-express-hindi/media/post_banners/BS6M5wF3zq2Ju5zv97c9.jpg)
WhatsApp Chat Transfer Update: एंड्रॉइड 2.23.9.19 अपडेट हासिल करने वाले कुछ व्हाट्सऐप बीटा टेस्टर्स के लिए यह फीचर रोल आउट हो रहा है.
WhatsApp Chat Transfer Update: व्हाट्सऐप अक्सर यूजर्स को सहूलियतें प्रदान करने लिए नया-नया अपडेट लाता रहता है. अब इसके नए अपडेट के अनुसार यूजर्स जल्द ही आसानी से चैट हिस्ट्री को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं. WeBetaInfo ने इसकी जानकारी दी है. कुछ दिनों पहले व्हाट्सऐप ने एक बड़ा अपडेट जारी कर बताया था कि अब एक अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइज पर एक्ससेस किया जा सकता है.
ये यूजर्स उठा सकेंगे इस फीचर का फायदा
WeBetaInfo के अनुसार, व्हाट्सऐप एक नया चैट ट्रांसफर विकल्प ला रहा है जो यूजर्स को Google ड्राइव का उपयोग किए बिना अपने चैट हिस्ट्री को एक नए एंड्रॉइड डिवाइस पर माइग्रेट करने की अनुमति देता है. रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉइड 2.23.9.19 अपडेट हासिल करने वाले कुछ व्हाट्सऐप बीटा टेस्टर्स के लिए यह फीचर रोल आउट हो रहा है. नया फीचर यूजर्स को अपने चैट हिस्ट्री को खोए बिना नए डिवाइस पर स्विच करने में मदद करेगी. चैट ट्रांसफर ऑप्शन के साथ, यूजर्स अपने चैट हिस्ट्री को आसानी से एक नए एंड्रॉइड डिवाइस पर सेव कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें Google ड्राइव से बैक अप लेने की आवश्यकता भी नहीं है.
ऐसे करनी होगी सेटिंग
चैट ट्रांसफर फीचर का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को Google Play Store पर उपलब्ध Android 2.23.9.19 के लिए व्हाट्सएप बीटा के लेटेस्ट वैरिएंट डाऊनलोड करने की जरूरत है. इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स व्हाट्सऐप के सेटिंग में जाकर चैट ट्रांसफर का उपयोग कर सकते हैं. अपने चैट हिस्ट्री को नए एंड्रॉयड डिवाइस पर ट्रांसफर करने के लिए ऐप में क्यूआर कोड को स्कैन करना पड़ेगा. फिलहाल चैट ट्रांसफर सुविधा कुछ लोगों के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन आने वाले समय में इसका लाभ सभी लोग उठा सकते हैं.