scorecardresearch

e-Aadhaar कर रहे हैं डाउनलोड तो पहले इंस्टॉल करें ये सॉफ्टवेयर, जानें फाइल खोलने का खास पासवर्ड

आधार अधिनियम के अनुसार, ई-आधार सभी उद्देश्यों के लिए आधार की भौतिक प्रति यानी फिजिकल कॉपी की तरह समान रूप से मान्य है.

आधार अधिनियम के अनुसार, ई-आधार सभी उद्देश्यों के लिए आधार की भौतिक प्रति यानी फिजिकल कॉपी की तरह समान रूप से मान्य है.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
What supporting software needed to open e-Aadhaar, What Is the Password of e-Aadhaar file

What supporting software needed to open e-Aadhaar, What Is the Password of e-Aadhaar file UIDAI नागरिकों को आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा देती है.

आधार कार्ड (Aadhaar) जारी करने वाली और इससे जुड़ी सेवाएं देखने वाली अथॉरिटी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) नागरिकों को आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा देती है. इसे ई-आधार (e-Aadhaar) कहते हैं. आधार अधिनियम के अनुसार, ई-आधार सभी उद्देश्यों के लिए आधार की भौतिक प्रति यानी फिजिकल कॉपी की तरह समान रूप से मान्य है. अगर किसी कारण से इनरॉलमेंट के बाद नागरिक के पास आधार कार्ड पहुंचने में देरी हो रही है या उसका आधार कार्ड खो गया है तो वह ई-आधार डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकता है.

Advertisment

ई-आधार को https://uidai.gov.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है. ई-आधार PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होता है. PDF खोलने के लिए आपके सिस्टम में 'एडोबे रीडर' सॉफ्टवेयर होना चाहिए. साथ ही ई-आधार पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है. एक खास पासवर्ड को डाले बिना ई-आधार को नहीं खोला जा सकता. आइए बताते हैं कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ई-आधार और क्या है इसका खास पासवर्ड…

ई-आधार डाउनलोड करने की प्रॉसेस

  • https://uidai.gov.in/ पर ‘माय आधार’ सेक्‍शन में ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नए पेज https://eaadhaar.uidai.gov.in/#/ पर पहुंच जाएंगे.
  • यहां आधार नंबर, इनरॉलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी, जो आपके पास उपलब्ध हो, उसका चुनाव करें.
  • निर्धारित स्‍पेस में आधार नंबर या इनरॉलमेंट नंबर या वर्चुअल आईडी डालें.
  • इसके बाद जरूरी डिटेल्‍स जैसे नाम, पिन कोड, सिक्योरिटी कोड आदि डालना है.
  • अगर मास्क्ड आधार चाहते हैं तो उसके विकल्प पर टिक करें. मास्क्ड आधार विकल्प चुनने पर डाउनलोडेड ई-आधार में आधार नंबर के आखिर के 4 डिजिट ही दिखते हैं. शुरुआत के 8 डिजिट छिप जाते हैं.
  • इसके बाद OTP रिक्वेस्ट भेजें. OTP आधार बनवाते वक्त आपके द्वारा रजिस्टर कराए हुए मोबाइल नंबर पर आएगा.
  • OTP को निर्धारित स्‍पेस में डालें. इसके बाद ‘वेरिफाई एंड डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करें.
  • आपके आधार की ई-कॉपी डाउनलोड हो जाएगी.

राशन कार्ड से आधार नंबर लिंक कराने का आसान तरीका, मिलते हैं कई फायदे

ये होगा पासवर्ड

ई-आधार PDF का पासवर्ड आधार पर अंग्रेजी में मौजूद आपके नाम के पहले 4 अक्षर (कैपिटल लेटर्स में) और जन्म का साल होता है. अगर किसी का नाम केवल 3 अक्षर का है तो तीन अक्षर और जन्म वर्ष पासवर्ड होगा. UIDAI द्वारा दिए गए कुछ उदाहरणों से इसे समझ सकते हैं…

उदाहरण 1.

Name: SURESH KUMAR

Year of Birth: 1990

Password: SURE1990

उदाहरण 2.

Name: RIA

Year of Birth: 1990

Password: RIA1990

उदाहरण 3.

Name: SAI KUMAR

Year of Birth: 1990

Password: SAIK1990

उदाहरण 4.

Name: P. KUMAR

Year of Birth: 1990

Password: P.KU1990

Uidai