scorecardresearch

WhatsApp New feature: क्या है व्हाट्सएप कॉल लिंक फीचर, वॉयस-वीडियो कॉल के लिए कैसे क्रिएट करें लिंक, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

WhatsApp Call Link Feature: इस नए फीचर के तहत, यूजर्स WhatsApp पर वीडियो या ऑडियो कॉल जॉइन करने के लिए लिंक जनरेट कर सकते हैं.

WhatsApp Call Link Feature: इस नए फीचर के तहत, यूजर्स WhatsApp पर वीडियो या ऑडियो कॉल जॉइन करने के लिए लिंक जनरेट कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
WhatsApp New feature

पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लगातार अपडेट करता रहता है.

WhatsApp Call Link Feature Update: पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लगातार अपडेट करता रहता है. हाल ही में, कुछ iOS यूजर्स को WhatsApp में एक नया फीचर देखने को मिला है. इस नए फीचर के तहत, यूजर्स WhatsApp पर वीडियो या ऑडियो कॉल जॉइन करने के लिए लिंक जनरेट कर सकते हैं. यह नया वर्जन अब ऐप स्टोर पर उपलब्ध है जहां यूजर्स 22.21.77 के लेटेस्ट वर्जन के लिए अपने ऐप को अपडेट कर सकते हैं. बता दें कि WhatsApp कुछ महीने पहले एंड्रॉयड यूजर्स को भी यह फीचर अपडेट के ज़रिए प्रोवाइड किया था. आइए जानते हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल आप किस तरह कर सकते हैं.

Fixed Deposit Rates: बैंक में FD करने का है इरादा, SBI, ICICI और HDFC बैंक में कितना मिल रहा रिटर्न? चेक करें लिस्ट

कैसे काम करता है यह फीचर

Advertisment

व्हाट्सएप डेवलपमेंट ट्रैकिंग वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, उनकी रिपोर्ट में हाल ही में एक स्क्रीनशॉट साझा किया था जिसमें इस फीचर के बारे में बताया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स इसमें कॉल टाइप यानी ऑडियो या वीडियो कॉल सेलेक्ट कर सकेंगे और फिर कॉल के लिए एक लिंक क्रिएट कर सकते हैं. जब दो से अधिक लोग इस कॉल में जुड़ते हैं, तो यह अपने आप ही एक ग्रुप कॉल बन जाएगा.
इसने यह भी बताया गया है कि व्हाट्सएप के माध्यम से की गई सभी कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगी, जिसका मतलब है कि इस कॉल में होने वाली बातचीत को कोई भी बाहर का व्यक्ति नहीं सुन पाएगा. कॉल लिंक को लोगों के साथ साझा किया जा सकता है या इसका यूआरएल भी शेयर किया जा सकता है.

IND vs PAK T20 World Cup 2022: भारत-पाक के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला कल, कब-कहां देख सकते हैं मैच? आंकड़ों में किसका पलड़ा है भारी?

कॉल के लिए ऐसे क्रिएट कर सकते हैं लिंक

  • सबसे पहले अपने WhatsApp को प्ले स्टोर में जाकर लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें.
  • WhatsApp ओपन करें और Calls टैब में जाएं.
  • यहां Create Calls Link को सेलेक्ट करें. यह ऑप्शन आपको टॉप पर मिल जाएगा.
  • विकल्प पर क्लिक करने पर, नीचे से एक छोटा पॉप-अप आएगा जिसमें पूछा जाएगा कि आप वीडियो या वॉयस कॉल में से क्या करना चाहते हैं.
  • फिर आप लिंक साझा कर सकते हैं या URL को कॉपी करके अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ साझा कर सकते हैं.
  • ध्यान रखें, हर बार जब कोई URL बनाया जाता है, तो वह यूनिक, सिक्योर होगा और उसमें 22-कैरेक्टर वाली आईडी होगी.
  • कॉल के लिए लिंक क्रिएट करने के लिए एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स को कॉल टैब पर जाना होगा.
Technology News Whatsapp Technology Whatsapp Updates