/financial-express-hindi/media/post_banners/pmtVnJfFWBqnBVLjUV8x.jpg)
WhatsApp Chat Lock: पासवर्ड और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के मदद से यूजर्स फिर से चैट एक्सेस कर सकते हैं (Photo credit: Reuters)
WhatsApp Chat Lock: काफी लंबे समय से व्हाट्सऐप पर चैट लॉक फीचर की मांग की जा रही थी. ऐसा न होने के वजह से यूजर्स दूसरे ऐप का यूज कर अपना चैट लॉक करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. व्हाट्सऐप के हालिया अपडेट के अनुसार यूजर्स अब अपने चैट को लॉक भी कर सकते हैं. इसके बाद यूजर्स पासवर्ड और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के मदद से चैट एक्सेस कर सकते हैं. इसके आलावा इन चैट्स को अलग फोल्डर में भी रखा जा सकता है.
व्हाट्सऐप मौजूद कई सिक्योरिटी फीचर्स
एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस दोनों पर बॉयोमीट्रिक्स या पिन कोड का उपयोग करके पूरे व्हाट्सऐप को लॉक करने का विकल्प दिया गया है. यह नई सुविधा यूजर्स के प्राइवेट मैसेज को सुरक्षित और सिक्योर करता है. अब भले ही किसी को आपके फोन का एक्सेस मिल जाए लेकिन आपके चैट तक कोई एक्सेस नहीं कर पाएगा. व्हाट्सऐप पर पहले से ही कई सिक्योरिटी फीचर्मौस मौजूद हैं- जैसे कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप, डिलीट मैसेज, स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग आदि. नए अपडेट के साथ, मेटा व्हाट्सऐप की गोपनीयता और सुरक्षा और मजबूत हो जाएंगे.
व्हाट्सऐप पर चैट लॉक कैसे इनेबल करें:
- Android और iOS डिवाइस दोनों पर WhatsApp को डाउनलोड या अपडेट करें
- उस चैट पर जाएं जिसे आप लॉक करना चाहते हैं
- प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें
- वहां आपको "चैट लॉक" का एक आप्शन दिखाई देगा
- चैट लॉक इनेबल करें और इसकें बाद फोन पासवर्ड या बायोमेट्रिक्स का यूज कर वेरीफाई करें.
व्हाट्सऐप पर लॉक चैट कैसे एक्सेस करें:
- सभी लॉक चैट को एक्सेस करने के लिए व्हाट्सऐप होम पेज पर नीचे की ओर स्वाइप करें