/financial-express-hindi/media/post_banners/7OyWsqoD2AK3FdFhwrnE.jpg)
WhatsApp Update: व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर से यूजर को अपने मौजूदा एकाउंट को एक सेकंडरी मोबाइल फोन से लिंक करने की अनुमति मिलती है.
WhatsApp Companion Mode Rolling Out: व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर से यूजर को अपने मौजूदा एकाउंट को एक सेकंडरी मोबाइल फोन से लिंक करने की अनुमति मिलती है. पापुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में जोड़ा गया फीचर अब उन सभी बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है जिन्होंने Android डिवाइस में व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट वर्जन इनस्टाल कर रखा है. अगर व्हाट्सऐप बीटा यूजर हैं और अब तक आप ने अपने Android डिवाइस में इस चैटिंग ऐप को अपडेट नहीं किया है तो गूगल प्ले स्टोर से ऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करके अपडेट कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप का कैंपेनियन मोड ऐसे करता है काम
इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर को एक ही व्हाट्सऐप एकाउंट दो अलग-अलग डिवाइस में एक्सेस करने का एक्सपीरिएंस मिलेगा. जो फिलहाल कुछ व्हाट्सऐप बीटा यूजर को मिल भी रही है. इस नए फीचर की मदद से डिवाइस में फेरबदल हो जाने के बाद भी भी अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल लोगों से संपर्क में बने रहना आसान हो गया है. इस फीचर को अब तक के सबसे पापुलर व्हाट्सएऐप फीचर में से एक बताया जा रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो एक ही समय में कई डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं या अक्सर करके वे डिवाइस बदलते रहते हैं. व्हाट्सऐप अपडेट ट्रैकिंग वेबसाइट WaBetaInfo रिपोर्ट बताती है कि नया कैंपेनियन मोड यूजर को व्हाट्सएप एकाउंट एक ही समय में दूसरे डिवाइस से लिंक करने की अनुमति देता है. रिपोर्ट के मुताबिक मेन फोन पर बिना इंटरनेट के दूसरे डिवाइस पर व्हाट्सऐप चैट एक्सेस करने की अनुमति भी देता है.
IPO returns in FY23: 161 में से 63 IPO फेल, Paytm, LIC समेत इन कंपनियों के निवेशकों को हुआ घाटा
पहले नही थी ऐसी सुविधा
पहले, यूजर एक समय में सिर्फ एक डिवाइस पर ही अपने व्हाट्सएप एकाउंट का इस्तेमाल कर सकते थे, मतलब ये कि कि अगर वह किसी दूसरे फोन में अपना व्हाट्सऐप एकाउंट एक्सेस करना चाहें तो उन्हें पहले वाले फोन से व्हाट्सऐप एकाउंट को लॉग आउट करना पडता था. नए फीचर के ऐप में शामिल किए जाने के बाद अब यूजर आसानी से डिवाइस के बीच बदलाव कर सकते हैं और एक साथ दोनों डिवाइस पर अपने चैट, मैसेज और मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं.