scorecardresearch

iPhone यूजर्स के लिए अच्छी खबर! WhatsApp पर जल्द मिल सकता है डार्क मोड, आ गया नया अपडेट

यह जानकारी वॉट्सऐप से जुड़े नए अपडेट्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट से सामने आई है.

यह जानकारी वॉट्सऐप से जुड़े नए अपडेट्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट से सामने आई है.

author-image
FE Online
New Update
WhatsApp dark mode feature: may soon roll out for iphone users, new ios beta update came

Image: Reuters

WhatsApp dark mode feature: may soon roll out for iphone users, new ios beta update came Image: Reuters

आइफोन (iPhone) पर वॉट्सऐप (WhatsApp) चलाने वालों के लिए अच्छी खबर है. डार्क मोड फीचर को लेकर उनका इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. दरअसल आइफोन मेकर एप्पल (Apple) ने टेस्टफ्लाइट (TestFlight) पर वॉट्सऐप का नया बीटा वर्जन पेश कर दिया है. यह जानकारी वॉट्सऐप से जुड़े नए अपडेट्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट से सामने आई है.

टेस्टफ्लाइट एप्पल का अपना बीटा टेस्टिंग प्लेटफॉर्म है. आईफोन पर वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को टेस्टफ्लाइट से 2.20.30.25 beta वर्जन पाने के लिए अपने ऐप को अपडेट करना होगा, तब उन्हें डार्क मोड अपडेट मिलेगा. iOS के लिए वॉट्सऐप बिजनेस बीटा 2.20.30.16 पहले से डार्क मोड को सपोर्ट करता है. स्टेबल वर्जन्स पर यह फीचर बाद में आएगा. एंड्रॉयट बीटा के लिए भी डार्क थीम पहले से है.

Advertisment

iOS 13 से नीचे के वर्जन्स पर नहीं होगा उपलब्ध

वॉट्सऐप की सेटिंग्स> चैट्स> थीम में जाकर डार्क मोड को आईओएस बीटा यूजर्स इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं. आईफोन पर डार्क मोड के लिए वॉट्सऐप iOS 13 API का इस्तेमाल कर रहा है. इसलिए यह फीचर इससे निचले iOS वर्जन्स पर नहीं मिलेगा.

सब कुछ होगा डार्क

WhatsApp dark mode feature: may soon roll out for iphone users, new ios beta update came Image: WABetaInfo

आईआऐस बीटा पर डार्क मोड में डार्क स्प्लैश स्क्रीन, डार्क चैट लिस्ट, डार्क बबल्स, डार्क वॉलपेपर्स मिलेंगे. बबल्स एंड टू एंड इनक्रिप्शन को बताती हैं और पीले रंग में इसका टेक्स्ट होता है. अन्य सेक्शंस भी अपने आप डार्क मोड में चले जाएंगे, जैसे स्टेटस, सेटिंग्स.

Jio का नया प्लान: 336 दिन वैलिडिटी में मिलेगा 504GB हाईस्पीड डेटा, खर्च करने होंगे इतने रुपये

Whatsapp