/financial-express-hindi/media/post_banners/oz0OIkvE3ZwjJV8HH3oM.jpg)
WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है.
WhatsApp New Feature: WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है. WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसके तहत यूजर्स के पास किसी मैसेज को “Delete for Everyone’ करने के लिए ज्यादा टाइम होगा. इस नए फीचर के तहत, अब WhatsApp यूजर किसी मैसेज को दो दिन बाद भी ‘Delete for Everyone’ कर सकेंगे. वर्तमान में किसी मैसेज को 'डिलीट फॉर एवरीवन' करने की टाइम लिमिट एक घंटे, आठ मिनट और 16 सेकंड है. यानी मैसेज डिलीवर होने के बाद अगर आप किसी मैसेज को 'डिलीट फॉर एवरीवन' करना चाहते हैं, तो ऐसा एक घंटे, आठ मिनट और 16 सेकंड से पहले करना होगा. अब जल्द ही इस टाइम लिमिट को बढ़ाकर दो दिन और 12 घंटे किया जा सकता है.
मैसेज डिलीट करने के लिए मिलेगा ज्यादा समय
इस फीचर के तहत, अब यूजर्स के पास किसी मैसेज को डिलीट करने के लिए ज्यादा समय होगा. रिपोर्ट के मुताबिक डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की नई टाइम लिमिट की टेस्टिंग व्हाट्सएप के एंड्रॉयड वर्जन 2.22.410 पर हो रही है. इस अपडेट के बाद यूजर के पास व्हाट्सएप के किसी मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन करने के लिए ढाई दिन का समय होगा.
WhatsApp ने मैसेज डिलीट करने की टाइम लिमिट को साल 2018 में 7 मिनट से बढ़ाकर एक घंटे कर दिया था. पिछले साल नवंबर में, WhatsApp इस टाइम लिमिट को कथित तौर पर 7 दिनों से ज्यादा समय तक बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा था, हालांकि उसने यह फैसला इसलिए वापस ले लिया क्योंकि सात दिनों तक टाइम लिमिट को बढ़ाना अनुचित लग रहा था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us