scorecardresearch

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप पर किसी मैसेज को दो दिन बाद भी कर सकेंगे Delete for Everyone, जुड़ने जा रहा है यह खास फीचर

WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जहां यूजर्स “Delete for Everyone’ मैसेज की टाइम लिमिट बढ़ा सकते हैं. इसके तहत, अब WhatsApp यूजर किसी मैसेज को दो दिन बाद भी ‘Delete for Everyone’ कर सकेंगे.

WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जहां यूजर्स “Delete for Everyone’ मैसेज की टाइम लिमिट बढ़ा सकते हैं. इसके तहत, अब WhatsApp यूजर किसी मैसेज को दो दिन बाद भी ‘Delete for Everyone’ कर सकेंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
WhatsApp Delete for Everyone feature timeline may be extended to over 2 days; check details

WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है.

WhatsApp New Feature: WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है. WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसके तहत यूजर्स के पास किसी मैसेज को “Delete for Everyone’ करने के लिए ज्यादा टाइम होगा. इस नए फीचर के तहत, अब WhatsApp यूजर किसी मैसेज को दो दिन बाद भी ‘Delete for Everyone’ कर सकेंगे. वर्तमान में किसी मैसेज को 'डिलीट फॉर एवरीवन' करने की टाइम लिमिट एक घंटे, आठ मिनट और 16 सेकंड है. यानी मैसेज डिलीवर होने के बाद अगर आप किसी मैसेज को 'डिलीट फॉर एवरीवन' करना चाहते हैं, तो ऐसा एक घंटे, आठ मिनट और 16 सेकंड से पहले करना होगा. अब जल्द ही इस टाइम लिमिट को बढ़ाकर दो दिन और 12 घंटे किया जा सकता है.

Cheapest Car Loan: नई कार खरीदने का है इरादा, तो इन बैंकों में 7% से भी सस्ता मिल रहा लोन, चेक करें लिस्ट

Advertisment

मैसेज डिलीट करने के लिए मिलेगा ज्यादा समय

इस फीचर के तहत, अब यूजर्स के पास किसी मैसेज को डिलीट करने के लिए ज्यादा समय होगा. रिपोर्ट के मुताबिक डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की नई टाइम लिमिट की टेस्टिंग व्हाट्सएप के एंड्रॉयड वर्जन 2.22.410 पर हो रही है. इस अपडेट के बाद यूजर के पास व्हाट्सएप के किसी मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन करने के लिए ढाई दिन का समय होगा.

Xiaomi, Redmi Software Update: दोनों ब्रैंड्स के चुने हुए स्मार्टफोन्स को मिलेगा MIUI 13 अपडेट, यहां देखिए कौन से फोन हैं इस लिस्ट में शामिल

WhatsApp ने मैसेज डिलीट करने की टाइम लिमिट को साल 2018 में 7 मिनट से बढ़ाकर एक घंटे कर दिया था. पिछले साल नवंबर में, WhatsApp इस टाइम लिमिट को कथित तौर पर 7 दिनों से ज्यादा समय तक बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा था, हालांकि उसने यह फैसला इसलिए वापस ले लिया क्योंकि सात दिनों तक टाइम लिमिट को बढ़ाना अनुचित लग रहा था.

Technology News Whatsapp Technology