scorecardresearch

WhatsApp Outage: व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने में आ रही है दिक्‍कत? ये ऐप हो सकते हैं विकल्प

WhatsApp Down in India: आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप व्हाट्सऐप के विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं.

WhatsApp Down in India: आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप व्हाट्सऐप के विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
WhatsApp Alternative Apps, WhatsApp Down, Troubled, problem,

वॉट्सऐप डाउन: आज देश में सुबह अचानक से व्हाट्सऐप की सेवाएं बंद होने की वजह से यूजर्स को बहुत परेशानी उठानी पड़ी.

WhatsApp Server Down in India Hindi News: भारत के साथ ही दुनिया के कई देशों में इंस्‍टेंट मेसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा व्हाट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है. इस ऐप के जरिए टेक्‍स्‍ट मेसिज के साथ ही वीडियो कॉल और वॉइस कॉल भी की जाती हैं. आज देश में सुबह अचानक से व्हाट्सऐप (WhatsApp) की सेवाएं बंद होने की वजह से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि आउटेज की वजह से वे न तो किसी को मेसिज भेज पा रहे थे और न ही किसी का मेसिज रिसीव कर पा रहे थे. यह दिक्कत पर्सनल और ग्रुप दोनों ही तरह की चैट में सामने आ रही थी. आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप व्हाट्सऐप के विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं.

भारत के कई शहरों में दो घंटे तक ठप रही व्हाट्सऐप की सर्विस, यूजर्स को मैसेज भेजने में हुई परेशानी

जीमेल चैट बॉक्स (Gmail Chat Box)

Advertisment

अगर आप ऑफिस में काम करते हैं या फिर अपना बिजनेस करते हैं, तो आप अपने जीमेल अकाउंट के चैट बॉक्स में सिंगल या ग्रुप चैट कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. बस आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में जीमेल अकाउंट को लॉग-इन करना होगा. हालांकि यहां पर आपको वॉइस कॉल या फिर वीडियो कॉल की सुविधा नहीं मिलती है.

टेलीग्राम (Telegram) 

व्हाट्सऐप के बाद देश में टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. iOS और एंड्रॉयड फोन पर उपलब्ध इस ऐप में वॉट्सऐप के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. इसके बावजूद लोग व्हाट्सऐप की तुलना में इसका इस्तेमाल करना कम ही पसंद करते हैं.

स्नेप चैट (Snapchat)

फोटो और वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इस ऐप के जरिए आप इंस्टेंट मेसेजिंग भेजने के लिए कर सकते हैं. इसके ऐप का डिजाइन इंस्टाग्राम से मिलता-जुलता हुआ है. यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों तरह के फोन में उपलब्ध है. अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करने वाला अनुभव महसूस होगा.

सिग्नल (Signal)

इस ऐप को व्हाट्सऐप के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.  iOS और Android प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध इस ऐप में सिंगल या ग्रुप में इंस्टेंट मेसेज भेजना बहुत आसान है. इसके जरिए आप फोटो, वीडियो और वॉइसचैट कर सकते हैं. इसके साथ ही यह ऐप प्राइवेसी और सिक्योरिटी के कई फीचर्स ऑफर करता है.

ब्रिटेन के सबसे अमीर पीएम होंगे ऋषि सुनक, पत्नी को सिर्फ इंफोसिस से मिला 127 करोड़ डिविडेंड

डिसकॉड (Discord)

फेलो गेमर्स से चैटिंग के लिये बनाए गए इस ऐप का इस्तेमाल आप इंस्टेंट मेसेजिंग या ग्रुप चैट के लिए कर सकते हैं. इस ऐप में आप टेक्स्ट मेसिज के साथ ही वीडियो चैट, वॉइस कॉल, फाइल भेजने समेत कई सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप में प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है.

Mobile App Whatsapp Updates Whatsapp Mobiles