scorecardresearch

WhatsApp Reactions Feature: व्हाट्सएप ने पेश किया नया रिएक्शन फीचर, इमोजी के ज़रिए कर सकेंगे मैसेज पर रिएक्ट

WhatsApp ने शुरुआत में व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर के तहत 6 इमोजी को रोलआउट किया है.

WhatsApp ने शुरुआत में व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर के तहत 6 इमोजी को रोलआउट किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
WhatsApp emoji reactions feature are officially a go

व्हाट्सएप ने लंबे इंतजार के बाद व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर को रोलआउट कर दिया है.

WhatsApp Emoji Reactions Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने लंबे इंतजार के बाद व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर को रोलआउट कर दिया है. मेटा के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर आज इसकी जानकारी दी. आज से सभी व्हाट्सएप यूजर्स इमोजी रिएक्शन का इस्तेमाल कर सकेंगे. इन रिएक्शन की मदद से यूजर्स चैट करते समय आसानी से अपनी बात समझा पाएंगे.

मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर बताया है कि आज से व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर को रोलआउट किया जा रहा है. व्हाट्सएप ने शुरुआत में 6 इमोजी को रोलआउट किया है, जिसमें इसमें थम्स-अप, दिल, हंसने, सरप्राइज, दुखी और थैंक्स जैसे इमोजी शामिल हैं. मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि आने वाले समय में कुछ नए इमोजी को लॉन्च किया जाएगा.

Advertisment
publive-image

Facebook-WhatsApp Deal: वाट्सऐप को बेचने पर अब पछता रहे सौदे के समय के बिजनेस ऑफिसर, फेसबुक पर लगाए ये आरोप

व्हाट्सएप पर इमोजी रिएक्शन उसी तरह काम करेंगे जैसे कि वे इंस्टाग्राम या टेलीग्राम जैसे ऐप पर करते हैं. आइए जानते हैं कि आप इनका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

1. चैट ओपन करें.

2. उस मैसेज को प्रेस करके होल्ड करें जिस पर आप रिएक्शन देना चाहते हैं.

3. इसके बाद, 6 इमोजी रिएक्शन के साथ एक पॉप-अप दिखाई देगा, जिसके ज़रिए आप अपना रिएक्शन दे सकते हैं.

4. इनमें से किसी एक रिएक्शन को चुनें.

5. इमोजी रिएक्शन सेलेक्टेड टेक्स्ट के नीचे दिखाई देने लगेगा.

Technology News Whatsapp Updates Whatsapp Technology Features Technology