/financial-express-hindi/media/post_banners/h52USzr2aqRWOid9lcSo.jpg)
व्हाट्सऐप के बीटा अपडेट के साथ आने वाले फीचर्स में एक्सपायरिंग मैसेजेस और कई डिवाइस को सपोर्ट शामिल है. (Image: Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/r1rWgpgMwWzlHrq6Quav.jpg)
व्हाट्सऐप (WhatsApp) लगभग हर हफ्ते कुछ नए फीचर्स को बीटा वर्जन में टेस्ट करता रहता है. व्हाट्सऐप का लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.20.110 अब उपलब्ध है और इसमें कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिन्हें जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. व्हाट्सऐप के बीटा अपडेट के साथ आने वाले फीचर्स में एक्सपायरिंग मैसेजेस और कई डिवाइस को सपोर्ट शामिल है. फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इन दोनों ही फीचर्स को काफी लंबे समय से टेस्ट कर रहा है.
जल्द लॉन्च होंगे फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों फीचर्स अब अपने डेवलपमेंट के आखिरी पड़ाव में हैं, इसलिए यह उम्मीद की जा सकती है कि जल्द यो दोनों फीचर्स यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे. व्हाट्सऐप ने अभी फीचर्स के बारे में जानकारी को साझा नहीं किया है. WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, नये बीटा अपडेट में एक्सपायरिंग मैसेजेस फीचर के लिए कोड है.
व्हाट्सऐप ने इस फीचर का नाम कई बार बदला है. पहले इसे disappearing मैसेजेस और डिलीट मैसेजेस कहा गया था. लेटेस्ट बीटा अपडेट में इसका नया नाम एक्सपायरिंग मैसेजेस दिखता है. यह ध्यान देने वाली बात है कि व्हाट्सऐप ने अभी तक इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए इनेबल नहीं किया है. इसका मतलब है कि अगर आप बीटा अपडेट लेते हैं, तो भी आप इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
Jio फोन यूजर्स को बड़ी राहत, 100 मिनट कॉलिंग और SMS का मिलेगा फायदा
मैसेज भेजने और रिसीव करने वाले दोनों के लिए होगा डिलीट
इस नए एक्सपायरिंग मैसेजेस फीचर से मैसेज अपने आप ऑटोमैटिक डिलीट हो जाते हैं. यह मैसेज भेजने और रिसीव करने वाले दोनों के लिए खुद कुछ समय में उसे डिलीट कर देता है. यह डिलीट फॉर एवरीवन से अलग है. डिलीट फॉर एवरीवन से यह नजर आता है कि मैसेज को डिलीट किया गया है. आने वाले एक्सपायरिंग मैसेजेस से कोई ऐसा टेक्सट या मैसेज नहीं दिखेगा जिससे ऐसा लगेगा कि कोई ऐसा मैसेज नहीं था.
अगर एक्सपायरिंग मैसेजेस फीचर को इनेबल किया गया, तो व्हाट्सऐप में प्रोफाइल फोटो पर एक इसका संकेतक दिखेगा. यह जिस व्यक्ति के साथ आप चैट कर रहे हैं, उसकी फोटो और चैट में भी दिखेगा. दूसरा फीचर जिस पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म काम रहा है, वो कई डिवाइस को सपोर्ट का है. इससे यूजर्स एक अकाउंट को एक ही समय पर कई डिवाइस पर एक्सेस कर सकेंगे. हालांकि, यह फीचर अभी डेवलपमेंट में है, लेकिन आप अभी व्हाट्सऐप वेब का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको प्राइमेरी डिवाइस पर हमेशा इंटरनेट कनेक्शन को चेक करना होगा.