/financial-express-hindi/media/post_banners/vbc41KR5csFUjAhmP9T7.jpg)
व्हाट्सऐप यूजर्स अब डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर के लिए 90 दिनों का विकल्प भी चुन सकते हैं
व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स को डिसअपीयरिंग मैसेज (Disappearing Messages) फीचर के लिए 90 दिन का विकल्प भी दे दिया है. शुरू में यह फीचर केवल 7 दिन के विकल्प के साथ पेश किया गया था. डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर एक्टिवेट हो जाने के बाद वन-टू-वन चैट या ग्रुप चैट चयनित समय सीमा के बाद अपने आप गायब हो जाती है. व्हाट्सऐप यूजर्स या ग्रुप एडमिन इस फीचर को चुनिंदा रिसीवर या ग्रुप के लिए आसानी से एक्टिवेट या डिएक्टिवेट कर सकते हैं. डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर आईफोन (iPhone) और एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए उपलब्ध है. आइए जानें इस फीचर को एक्टिवेट करने के तरीके के बारे में....
Call Links : WhatsApp का कॉल लिंक फीचर जल्द, वीडियो कॉल पर एक साथ जुड़ सकेंगे 32 लोग
एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर ऐसे करें इनेबल
- व्हाट्सऐप ओपेन कर अपने कांटैक्ट लिस्ट में शामिल उन चुनिंदा रिसीवर का चैट खोलें जिसके लिए आप डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर इनेबल करना चाहते हैं.
- अब सेलेक्टेड चैट के विंडो में बायीं तरफ दिखाई दे रहे 3 डॉट पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपकों कई सारे विकल्प में एक डिसअपीयरिंग मैसेज (Disappearing messages) का भी नजर आ रहा होगा उस पर टैप करें
- टैप करने के बाद आपके सामने एक और विंडो खुलेगा. आपके पास 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन बाद मैसेज डिसअपीयर होने का तीन विकल्प चुनने का मौका होगा. इसके अलावा चौथा विकल्प ऑफ का भी होगा.
- अपनी जरुरत के अनुसार इनमें से किसी एक विकल्प का चयन कर डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर एक्टिवेट कर सकते हैं.
- अगर आपने पहले ही इस फीचर को एक्टिवेट किया है तो ऑफ विकल्प का चयन कर यह फीचर डिएक्टिवेट भी कर सकते हैं.
आइओएस (iOS) स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे करें डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर एक्टिवेट
- आईफोन (iPhone) यूजर्स व्हाट्सऐप ओपेन कर उन रिसीवर या ग्रुप का चैट खोलें जिस पर आप डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर इनेबल करना चाहते हैं. हालांकि ग्रुप के मामले आप सिर्फ उन ग्रुप का चयन करें जिसके आप एडमिन हैं.
- अब उस शख्स के प्रोफाइल पर टैप करें
- फिर यहां से डिसअपीयरिंग मैसेज ऑप्शन को ऑन करें
- मनमुताबिक टाइम फ्रेम का चयन करें
- अब चुनिंदा रिसीवर के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर एक्टिवेट हो चुकी है. अगर पहले से ही एक्टिवेट है तो डिएक्टिवेट भी कर सकते हैं
आइओएस (iOS) स्मार्टफोन यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप एक अतिरिक्त फीचर भी उपलब्ध कराता है. आइओएस यूजर्स चाहें तो सभी नए चैट के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर एक्टिवेट करके रख सकते हैं.
(Article : Malvika Chawla)