/financial-express-hindi/media/post_banners/Iz2JX7TzIDy7CRkIBYbZ.jpg)
WhatsApp Caption Features: व्हाट्सऐप ने अपने यूजर को कैप्शन के साथ कंटेंट फाइल शेयर करने की सुविधा दी है.
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने यूजर को ऐप के जरिए दूसरे यूजर को शेयर किए गए सभी तरह के कंटेंट फाइल के साथ कैप्शन जोड़ने का विकल्प दिया है. अब कोई भी व्हाट्सऐप यूजर दूसरे को कैप्शन के साथ कोई चैट फॉरवर्ड कर सकता है. व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने पिछले महीने संबंधित फीचर की सुविधा को रोल आउट किया था. इस फीचर को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि मेटा कंपनी की ओर से व्हाट्सऐप यूजर्स को कैप्शन के साथ मीडिया फाइल फॉरवर्ड करने संबंधि अलर्ट मिल रहे हैं.
कैप्शन कर सकते हैं डिलीट
व्हाट्सऐप पर कैप्शन के साथ फॉरवर्ड किया गया मीडिया फाइल आसानी से सटीक कोड के जरिए सर्च किया जा सकता है. इस फीचर की मदद से यूजर किसी भी फाइल जैसे वीडियो, फोटो, डाक्यूमेंट को कैप्शन के साथ भेज सकता है. ऐप पर मैसेज रिसीव करने वाला यूजर चाहे तो कैप्शन को डिलीट कर सकता है या फिर वह चाहे तो रख भी सकता है. यह व्हाट्पऐप यूजर पर निर्भर पर निर्भर करेगा.
Netflix पर मुफ्त देख पाएंगे फिल्में और वेबसीरीज, इस ब्रॉडबैंड सर्विस ने लॉन्च की खास स्कीम
फाइल ढूंढना हो जाता है काफी आसान
कुछ व्हाट्सऐप यूजर को यह काफी मामूली फीचर लग सकता है. लेकिन इस खास बात ये है कि कैप्शन की मदद से फाइल आसानी से ढूंढा जा सकता है. व्हाट्सऐप लोगों के बीच काफी पापुलर चैटिंग ऐप है. इस पर दिनभर में कई तरह के मैसेज आते हैं या इसकी मदद से यूजर दूसरे को भेजते हैं. हर दिन इस चैट ऐप पर सैकड़ों मैसेज का यूजर द्वारा आदान-प्रदान किया जाता है और कई बार इनमें से जरूरी मैसेज को ढूंढना काफी कठिन हो जाता है. ऐसे में कैप्शन काम आता है.
हाल ही में व्हाट्सऐप को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया था. दरअसल सरकारों द्वारा इंटरनेट शटडॉउन या किसी खास ऐप की सेवाएं बंद कर दिए जाने के बाद लोगों को व्हाट्सऐप की सेवाओं लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में व्हाट्सऐप ने प्रॉक्सी सर्वर सपोर्ट का विकल्प पेश किया इसकी मदद से पाबंदी बाईपास हो जाती है और ऊचित सेटिंग की मदद से फिर से व्हाट्सऐप की सेवाएं शुरू हो जाती है.