scorecardresearch

WhatsApp 13 साल से कर रहा यूजर्स की जासूसी, टेलिग्राम फाउंडर का आरोप

Telegram के फाउंडर पावेल ड्यूरोव का आरोप है कि हैकर्स WhatsApp यूजर्स के फोन में पड़ी हर एक चीज तक बड़े आसानी से अपनी पहुंच बना सकता है.

Telegram के फाउंडर पावेल ड्यूरोव का आरोप है कि हैकर्स WhatsApp यूजर्स के फोन में पड़ी हर एक चीज तक बड़े आसानी से अपनी पहुंच बना सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Whatsapp telegram

आरोप के बाद एक बार फिर से व्हाट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं हैं.

पापुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर एक मशहूर ऐप के फाउंडर ने आरोप लागाया है. उनके आरोप के बाद से व्हाट्सऐप यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं शुरू हो गईं हैं. दरअसल इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलिग्राम (Telegram) के फाउंडर एंड सीईओ पावेल ड्यूरोव ने व्हाट्सऐप को एक निगरानी टूल बताया है.

अपने ट्विटर अकाउंट पर टेलिग्राम चैनल का एक लिंक साझा कर सीईओ पावेल ने ट्वीट के जरिए आरोप लगाया है कि हैकर्स बड़े आसानी से व्हाट्सएप यूजर्स के फोन में पड़ी हर एक चीज तक अपनी पहुंच बना सकता है!  टेलिग्राम फाउंडर पावेल का दावा है कि व्हाट्सऐप पिछले 13 सालों से यूजर्स के फोन की जासूसी कर रहा है.

Advertisment

पावेल ड्यूरोव द्वारा साझा किए गए टेलिग्राम चैनल लिंक में जिक्र है कि व्हाट्सऐप ने पिछले हफ्ते ही एक सुरक्षा  से जुड़ी जानकारी का खुलासा किया था. व्हाट्सऐप यूजर्स के फोन में रखे सभी कंटेंट तक अपनी पहुंच बनाने के लिए एक हैकर को केवल एक वीडियो भेजने या एक वीडियो कॉल आपको करने की जरुरत पड़ती है.

WhatsApp पर दोस्तों, रिश्तेदारों का नहीं मिल रहा है कांटैक्‍ट, ना लें टेंशन, इन स्‍टेप्‍स से मिलेगा सॉल्‍यूशन

पहले भी मिल चुकी है व्हाट्सऐप में खामियां

पावेल ने अपने दावे में कहा है कि अगर कोई यूजर व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट कर सोचता है कि उसके सभी फोन के डाटा सुरक्षित हैं तो ऐसा नहीं है. टेलिग्राम फाउंडर ने आगे कहा है कि व्हाट्सऐप इससे पहले भी 2017, 2018, 2019 और फिर 2020 में इस तरह की खामियों का खुलासा कर चुका है. 2016 से पहले व्हाट्सऐप पर इंड-टू-इंड एन्क्रिप्शन फीचर की शुरूआत भी नहीं की गई थी.

Financial Planning: कम उम्र में फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू करना क्यों है जरूरी? क्या होनी चाहिए इसकी स्ट्रैटेजी?

1 साल पहले कर चुके हैं टेलिग्राम फाउंडर व्हाट्सऐप अनस्टाल

फोन के डाटा की प्राइवेसी लीक होने की बात के साथ-साथ टेलिग्राम फाउंडर लगातार यह भी कहते आ रहे हैं कि इन्हीं सब कारणों की वजह से उन्होंने एक साल पहले अपने फोन से व्हाट्सऐप को हटा दिया. वह बताते है कि दरअसल व्हाट्सऐप इनस्टाल करते ही आपके फोन में एक पोर्टल ओपेन हो जाता है. पावेल ड्यूरोव ने स्पष्ट किया है कि वह ऐसा करके टेलिग्राम ऐप का प्रचार नहीं कर रहे हैं. मगर हां वह लोगों को व्हाट्सऐप को छोड़ अन्य मैसेजिंग ऐप इस्तेमाल करने की नसीहत जरूर दे रहे हैं. 

Telegram Whatsapp