/financial-express-hindi/media/post_banners/AFDnFDb3ukwgYqFjiQiy.jpg)
व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है.
WhatsApp Media Backup : व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है. भारत में भी ये प्लेटफार्म चैटिंग के लिए काफी लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. जो लोग बातचीत के लिए इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं उनके मोबाइल फोन में व्हाट्सएप की मीडिया फाइल्स जैसे फोटो-वीडियो, GIFs और डाक्यूमेंट्स की बड़ी तादाद इकट्ठा हो जाती है.
व्हाट्सऐप इस मीडिया डाटा के बैकअप के लिए एंड्रायड यूजर को गूगल ड्राइव या आईफोन के लिए आईक्लाउड का विकल्प देता है, हालांकि ये स्पेस सभी यूजर के लिए पर्याप्त नहीं होता है. व्हाट्सऐप के कुछ ऐसे भी यूजर होते हैं जो गूगल या ऐपल द्वारा दिए गए इस स्पेस को इस्तेमाल नहीं करते हैं और वे गूगल ड्राइव या आईक्लाउड के साथ बैंकअप के लिए व्हाट्सऐप को लिंक नहीं करते हैं. इन यूजर्स के पास व्हाट्सएप डेटा का ऑफ़लाइन बैकअप लेने का एक और तरीका मौजूद है उसके बारे में यहां जानकारी दी गई है.
IOC, HPCL, BPCL को Q2 में 2749 करोड़ का घाटा, महंगे क्रूड के बाद भी सस्ता तेल बेचने को मजबूर
यहां मिलेगा आपका व्हाट्सऐप मीडिया फाइल
व्हाट्सऐप एंड्रायड फोन के मेन स्टोरेज (रूट स्टोरेज) में अपनी सभी मीडिया फाइलों को स्टोर करने के लिए अलग से एक फोल्डर का इस्तेमाल करता है. आमतौर पर ये फोल्डर फ़ोन के इंटर्नल स्टोरेज में मौजूद होता है, लेकिन अब ये फोल्डर फोन में कहीं भी स्थित हो सकता है.
इन स्टेप्स की मदद से यूजर अपने फोन में व्हाट्सऐप फोल्डर का पता लगा सकते हैं. यूजर सबसे पहले फोन के Internal Storage> Android> media> com.whatsapp> WhatsApp> Media में जाकर व्हाट्सऐप के किसी भी फाइल को देख और इस्तेमाल कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप अपनी मीडिया डाटा के लिए अगल से जिस फोल्डर का इस्तेमाल करता है उसमें WhatsApp Animated Gifs, WhatsApp Audio, WhatsApp Images और WhatsApp Video जैसे तमाम सब-फोल्डर भी हो सकते हैं.
ऐसे बनाएं बैक अप
व्हाट्सऐप के इन सब-फोल्डर में से जिस भी फोल्डर का आप बैकअप बनाना चाहते हैं, उसे कॉपी कर लें और फिर उसे उस जगह पेस्ट कर दें जहां आप रखना चाहते हैं. आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप या फिर किसी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव या फ्लैश ड्राइव में भी ट्रांसफर कर सकते हैं. अगर आप व्हाट्सऐप के सभी इमेज, वीडियो, GIFs फाइल और डाक्यूमेंट्स का बैक अप बनाना चाहते हैं तो उपरोक्त स्टेप्स की मदद से WhatsApp का Media फोल्डर खोजकर सब-फोल्डल समेत उसे कॉपी करके चुनिंदा जगह पर उसका बैंक अप बना सकते हैं.
अगर आप कभी भी किसी नए फ़ोन में WhatsApp को फिर से इंस्टॉल कर रहे हैं, तो आप इन फ़ोल्डर के रखे गए बैंक अप की मदद से दोबारा अपने व्हाट्स मीडिया फाइल को हासिल कर सकते हैं. इस प्रकार आप अपने सभी मीडिया फाइल को फिर से मैन्युअल तौर पर डाउनलोड करने से बच जाते हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us