/financial-express-hindi/media/post_banners/MwZZGmMMwTR0jAEzDn7i.jpeg)
व्हॉट्सऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने अभिजीत बोस को इंडिया हेड के तौर पर उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया है. (Photo : Indian Express)
WhatsApp India head Abhijit Bose, Meta India Public Policy Director Rajiv Aggarwal steps down: व्हॉट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस और मेटा इंडिया (Meta India) के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. एक और अहम बदलाव में व्हॉट्सऐप के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल को अब मेटा के सभी ब्रांड्स का पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बना दिया गया है. मेटा के प्रमुख ब्रांड्स में व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम तीनों शामिल हैं.
अभिजीत बोस की जगह नई नियुक्ति जल्द
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अभिजीत बोस की जगह अब तक किसी की नियुक्ति नहीं की गई है, लेकिन ऐसा जल्द ही किए जाने की उम्मीद है. कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक राजीव अग्रवाल ने इस्तीफा देने का फैसला कुछ नया करने के इरादे से किया है. दुनिया भर में मेटा के करीब 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का एलान हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है. इस महीने की शुरुआत में मेटा के इंडिया हेड अजित मोहन भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. इसके बाद उन्हें स्नैप (Snap) का एशिया-पैसिफिक प्रेसिडेंट बनाए जाने का एलान भी हो चुका है.
व्हॉट्सऐप प्रमुख का बयान
अभिजीत बोस के इस्तीफे के बाद जारी बयान में व्हॉट्सऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा, "मैं अभिजीत बोस को व्हॉट्सऐप के पहले इंडिया हेड के तौर पर उनके जबरदस्त योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने हमारी टीम को ऐसी नई सर्विसेज़ की डिलीवरी में मदद की, जिनसे लाखों लोगों और बिजनेस को फायदा हुआ. व्हॉट्सऐप अब भी भारत के लिए बहुत कुछ कर सकता है और हम भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अपना योगदान जारी रखने के प्रति काफी उत्साहित हैं."
Maruti Suzuki Grand Vitara CNG दिसंबर में होगी लॉन्च, 26 किमी/किलो से ज्यादा माइलेज की उम्मीद
भारत में मेटा के सभी ब्रांड्स के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बनाए गए शिवनाथ ठुकराल पूर्व टीवी पत्रकार हैं. वे 2017 से व्हॉट्सऐप की पब्लिक पॉलिसी टीम से जुड़े हुए हैं. कंपनी के एक अधिकारी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शिवनाथ ठुकराल अपने नए रोल में मेटा से सभी ऐप्स - फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सऐप के पॉलिसी डेवलपमेंट इनीशिएटिव की अगुवाई करेंगे. व्हॉट्सऐप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है, जहां उसके 56.3 करोड़ से ज्यादा यूज़र हैं.