/financial-express-hindi/media/post_banners/T7d2fHdHRO6XAED8uV3n.jpg)
WhatsApp अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Kept Message फीचर का अपडेट उपलब्ध करा रहा है.
WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने बीटा यूजर के लिए केप्ट मैसेज (Kept Messages) फीचर रोल ऑउट किया है. WhatsApp के ज्यादातर फीचर्स और अपडेट के बारे जानकारी देने वाली वेबसाइट WaBetaInfo के मुताबिक पापुलर चैटिंग ऐप ने जनवरी 2023 में पहली बार केप्ट मैसेज फीचर का एलान किया था. अब इस फीचर के रोल ऑउट हो जाने के बाद WhatsApp यूजर को डिसअपीयरिंग फीचर के जरिए तय समय के लिए की गई चैटिंग मैसेज को सेव करने की इजाजत होगी. WhatsApp यूजर के पास समय बीत जाने के बाद खुदबखुद गायब हो जाने वाली चैट मैसेज भी इस केप्ट फीचर के इस्तेमाल से सेव की गई मैसेज सुरक्षित होगी.
WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट में मिलेगा Kept Messages फीचर
WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले WhatsApp बीटा यूजर को कैप्ट मैसेज फीचर लेटेस्ट ऐप वर्जन 2.23.4.10 के साथ मिलेगा. कुछ बीटा यूजर को ये नया फीचर WhatsApp के 2.23.4.6 और 2.23.4.8 अपडेट के साथ मिलेगा. WhatsApp के डिसअपीयरिंग फीचर से जो लोग परिचित नहीं हैं उनकी जानकारी के लिए बताे दें कि इस फीचर के तहत WhatsApp यूजर मौजूद विकल्प के अनुसार चुनिंदा तय समय के लिए दूसरे यूजर के साथ मैसेज चैट करता है. समय बीत जाने के बाद चैटबॉक्स से ये मैसेज खुदबखुद गायब यानी डिलीट हो जाता है. नया फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है, व्हाट्सऐप भविष्य में केप्ट मैसेज फीचर को और अधिक यूजर्स तक पहुंचाने की योजना बना रहा है. फिलहाल WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए फीचर का अपडेट उपलब्ध कराने लगा है. आईफोन यूजर को केप्ट मैसेज फीचर वाला WhatsApp का अपडेट कब उपलब्ध होगा इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है.
Kept Messages फीचर ऐसे करता है काम
अब लेटेस्ट केप्ट मैसेज फीचर (Kept Messages) WhatsApp यूजर को डिसअपीयरिंग फीचर पर नियंत्रण बनाए रखने का विकल्प देता है. इस केप्ट मैसेज फीचर की मदद से WhatsApp यूजर खुदबखुद गायब होने वाले चैट को सेव कर सकते हैं. नए फीचर की बदौलत सेव किए गए चैट को कोई भी देख सकता है. चैट बॉक्स में वह हमेशा नजर आएगा. यूजर के पास केप्ट मैसेज फीचर के तहत सेव किए गए चैट को अन-किप करने का विकल्प भी होगा. वे चाहें तो किसी भी समय उस मैसेज को अन-किप (un-keep) कर सकते हैं. जैसे ही यूजर सेव मैसेज को अन किप करेंगे वह चैटबॉक्स से हमेशा के लिए गायब हो जाएगा.
(Article : Priya Pathak)