/financial-express-hindi/media/post_banners/X9IRdnTlMJX8m4T7ydxM.jpg)
Priya Pathak 10:48 AM (4 minutes ago) to me, Saurabh WhatsApp working on tablet companion version of app (Photo Credits- Reuters)
WhatsApp New Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एक नये फीचर को रोलआउट किया है. इस नए फीचर के तहत अब डेस्कटॉप यूजर्स अपनी कॉल हिस्ट्री को एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि शुरूआत में यह सुविधा कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए लॉन्च की गई है. यह सर्विस व्हाट्सएप बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए साइन अप की गई है. नया कॉल टैब वर्तमान में केवल बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है.
WAbetaInfo ने दी जानकारी
इस अपडेट की जानकारी सबसे पहले व्हाट्सएप डेवलपमेंट ट्रैकर WAbetaInfo ने दी है. जानकारी के मुताबिक यह नया कॉल टैब ऐप के ही साइडबार में मौजूद होगा. जब आप कॉल हिस्ट्री टैब पर क्लिक करते हैं, तो यह टैब में सभी कॉल विवरण दिखाई देते हैं, लेकिन इस नये फीचर के आने के बाद आप इन कॉल्स में से किसी स्पेशल कॉल की डिटेल्स को ढूंढ सकते हैं. हालांकि अगर आपको यह सुविधा अपने फोन पर दिखाई नहीं दे रही है, तो हमारा सुझाव है कि आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर लें.
गुजरात में 7 अरबपति लड़ रहे हैं विधानसभा चुनाव, 5 को बीजेपी ने तो 2 को कांग्रेस ने दिया है टिकट
डेस्कटॉप यूजर्स को होगा फायदा
इस नई फीचर के जरिए आप डेस्कटॉप पर कॉल हिस्ट्री और कॉल से जुड़ी अन्य जानकारी देख सकते हैं. यह नया फीचर बीटा वेरिएंट में आया है. इसलिए कॉल हिस्ट्री तुरंत आपके मोबाइल के साथ समन्वयित नहीं हो सकती है. हो सकता है कि आपको अपने नेटिव डिवाइस से की गई कॉल्स तुरंत दिखाई न दें.
नए फीचर को लॉन्च करेगा व्हाट्सएप
WAbetaInfo की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप की ओर से जल्द ही अपने कैमरे के लिए एक अलग वीडियो मोड फीचर लॉन्च किया जा सकता है. इस नए फीचर के लॉन्च होने के बाद यूजर्स को कैमरा शटर बटन को ज्यादा देर तक दबाए बिना वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलेगी.
एलन मस्क ने ‘ब्लू टिक’ सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के रिलॉन्च को टाला, ट्वीट कर बताई वजह
साथ ही कंपनी डेस्कटॉप वर्जन में स्क्रीन लॉक फीचर लाने की भी योजना बना रही है. यह फीचर कुछ साल पहले ही iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए पेश किया जा चुका है. हालांकि व्हाट्सएप डेवलपमेंट ट्रैकर WaBetaInfo की मानें तो यह फीचर पहले डेस्कटॉप पर बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट होगा और बाद में सभी के लिए आएगा. इस फीचर के आने से आपकी चैट को एक अतिरिक्त सुरक्षा कवर मिल जाएगा.