scorecardresearch

Valentine's Day: इस वैलेंटाइन डे को बनाएं खास, व्हाट्सऐप पर ऐसे भेजें पार्टनर को प्यार भरा स्टिकर

Valentine's Day: व्हाट्सऐप पर आप पसंदीदा वैलेंटाइन डे स्टिकर एक्सेस कर सकते हैं और उसे अपने पार्टनर के साथ शेयर कर इस खास दिन को यादगार बना सकते हैं.

Valentine's Day: व्हाट्सऐप पर आप पसंदीदा वैलेंटाइन डे स्टिकर एक्सेस कर सकते हैं और उसे अपने पार्टनर के साथ शेयर कर इस खास दिन को यादगार बना सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
valentines-day-stickers

आईफोन यूजर Apple ऐप स्टोर में जाकर Sticker.ly ऐप की मदद से वैलेंटाइन डे स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं. (Image credit: Vivek Umashankar / IE)

WhatsApp Launches Valentine’s Day Sticker Pack : वैलेंटाइन वीक अपने आखिरी पड़ाव पर है. रोज डे से शुरू हुआ ये हसीन वीक कल वैलेंटाइन डे के साथ खत्म हो जाएगा. युवा कपल्स के पास आज के दौर में वैलेंटाइन डे पर विशेज़ भेजकर प्यार जताने के कई तरीकें मौजूद हैं, मगर इस पल को डिजिटल तरीके से सेलिब्रेट कर युवा जोड़े अपने प्यार का इजहार बड़ी आसानी से भी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें व्हाट्सऐप का सहारा लेना होगा. इस ऐप पर वैलेंटाइन स्टिकर भेजकर वे अपने पार्टनर से दिल की बात कह सकते हैं. वैलेंटाइन स्टिकर्स एंड्रायड (Android) और आईफोन (iOS) दोनों ही डिवाइस से शेयर कर वे अपने पार्टनर से दिल की बात फ्री में कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से व्हाट्सऐप पर वैलेंटाइन डे स्टिकर एक्सेस कर सकते हैं और उसे अपने पार्टनर के साथ आसानी से शेयर भी कर सकते हैं.

ऐसे करें व्हाट्सऐप पर वैलेंटाइन डे स्टिकर डाउनलोड

अपने मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप ओपन करें और फिर वैलेंटाइन डे स्टिकर भेजने के लिए अपने पार्टनर का चैटबॉक्स ओपन करें. अब सामने नजर आ रहे इमोजी पर क्लिक करें. अब मौजूद 3 विकल्प में से GIF विकल्प को चुनें. फिर पसंदीदा वैलेंटाइन स्टिकर चुनने के लिए दाएं तरफ दिख रहे प्लस (Plus) निशान पर क्लिक करें. अब उपलब्ध स्टिकर चुनें या फिर मनमुताबिक वैलेंटाइन स्टिकर को ऐप द्वारा सुझाए गए ऐप की मदद से डाउनलोड कर लें. इसके बाद आप अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं.

Advertisment

महंगे होम लोन के दौर में भी मिल सकता है सस्ता कर्ज, बेहतर क्रेडिट स्कोर करेगा आपकी मदद

थर्ड पार्टी ऐप की मदद से भी कर सकते हैं स्टिकर डाउनलोड

इसी तरह ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर के सर्च ऑप्शन में जाकर Sticker.ly, Sticker Maker + Stickers, Stickles, और Wsticker जैसे तमाम थर्ड पार्टी ऐप से WhatsApp स्टिकर डाउनलोड कर सकते हैं. ये दोनों प्लेटफार्म पर फ्री में उपलब्ध है. ये सभी ऐप एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्टिकर की पेशकश करते हैं. जिसमें वैलेंटाइन डे थीम भी शामिल है. एक बार वैलेंटाइन डे स्टिकर डाउनलोड कर लेने के बाद आप WhatsApp ओपन करके अपने पार्टनर के चैटबॉक्स पर खोलें. और यहां से अपने पसंदीदा स्टिकर का चयन करके प्यार का इजहार कर सकते हैं. आप चाहें तो एक ही समय में एक या वैलेंटाइन डे वाले कई प्यारे स्टिकर अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं.

Whatsapp Valentines Day 2