scorecardresearch

WhatsApp Edit Messages Feature: चैट के दौरान भेजे गए मैसेज को भी कर सकेंगे एडिट, जल्द आ रहा व्हाट्सऐप का ये नया फीचर

WhatsApp Edit Messages फीचर आ जाने के बाद यूजर को चैटिंग के दौरान भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के भीतर एडिट करने का मिलेगा.

WhatsApp Edit Messages फीचर आ जाने के बाद यूजर को चैटिंग के दौरान भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के भीतर एडिट करने का मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
WhatsApp

ऐपल के iMessage ऐप की तरह WhatsApp भी भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए जल्द ही एक नया फीचर पेश करेगा.

WhatsApp May Soon Let You Edit Sent Messages : व्हाट्सऐप दुनिया के सबसे पापुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है, जिसका इस्तेमाल 2 बिलियन से अधिक यूजर्स करते हैं. व्हाट्सऐप अब तक सबसे अधिक बार अपडेट के साथ पेश किए जाने वाले ऐप्स में से भी एक है. इस ऐप और उसके अपडेट की लगातार निगाहें रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. नए फीचर के आ जाने के बाद यूजर को चैटिंग के दौरान भेजे गए मैसेज को 15 मिनट तक एडिट करने का मौका मिल सकेगा. बता दें कि ये फीचर ऐपल के iMessage ऐप पर पहले से उपलब्ध है. इसी फीचर की तरह व्हाट्सऐप यूजर को भी आने वाले दिनों में इस अपकमिंग फीचर के तहत चैटबॉक्स में चैट एडिट करने का विकल्प उपलब्ध होगा.

भेजे गए मैसेज को एडिट करने की मिलेगी सुविधा

अगर आप भेजे गए मैसेज में वर्तनी या व्याकरण संबंधी गलतियां कर बैठे हैं और उसे ठीक करना चाहते हैं. या फिर उसमें से कुछ इन्फार्मेंशन जोड़ना या हटाना चाहते हैं तो एडिट फीचर की मदद से इस सही करना बेहद आसान हो जाएगा. इस अपकमिंग फीचर को तैयार करने में व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा जुटी हुई है. हाल ही में व्हाट्सऐप बीटा पर iOS 23.4.0.72 वर्जन के साथ इस फीचर को देखा गया था, दरअसल टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम (TestFlight program) में एनरोल कराए यूजर के लिए अपकमिंग फीचर वाली अपडेट जारी किया गया था.

Advertisment

जीप, टाटा, महिंद्रा समेत इन गाड़ियों पर मिल रही 2.5 लाख तक की छूट, फरवरी में भारी बचत करने का मौका

एडिट मैसेज फीचर का डेवलेपमेंट जारी, इस समय होगी लॉन्च

मौजूदा समय में अगर आप व्हाट्सऐप का ओल्ड वर्जन वाला अपडेट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसमें एडिट चैट का विकल्प नहीं दिखाई देगा, चैटिंग के दौरान यूजर को वार्निंग मिलेगी कि व्हाट्सऐप का करेंट वर्जन नई फीचर के साथ असंगत है. कथित रुप से बताया जा रहा है कि व्हाट्सऐप डेवलपर्स एक और नए फीचर पर भी काम कर रहे हैं इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर को मीडिया फाइल जैसे फोटो डाक्यूंमेंट, शार्ट वीडियो कंटेंट का कैप्शन एडिट (edit media captions) करने का विकल्प मिल सकेगा. फिलहाल अपकमिंग एडिट चैट फीचर (edit message feature) का डेवलेपमेंट जारी है, इसके लॉन्च होने से जुड़ी जानकारी अभी तक नहीं आई है. कुछ दिनों पहले, व्हाट्सऐप ने पूरे भारत में ट्रांजिट सॉल्यूशन (transit solutions) के लिए सपोर्ट पेश किया, आईफोन पर वीडियो कॉलिंग के लिए PiP मोड रोल ऑउट किया. इसके अलावा व्हाट्सऐप के साथ केप्ट मैसेज फीचर (Kept messages feature) की शुरूआत भी की थी.

Whatsapp Updates Whatsapp