scorecardresearch

WhatsApp का नया फीचर जल्द, खुद से गायब होने वाले मैसेज को यूजर कर सकेंगे सेव

WhatsApp Upcoming Feature: व्हाट्सऐप के डिसअपीरिंग मैसेज फीचर के इस्तेमाल से भेजे गए चैट को समय सीमा बीतने के बाद भी सहेजने यानी सेव करके रखने की सुविधा होगी.

WhatsApp Upcoming Feature: व्हाट्सऐप के डिसअपीरिंग मैसेज फीचर के इस्तेमाल से भेजे गए चैट को समय सीमा बीतने के बाद भी सहेजने यानी सेव करके रखने की सुविधा होगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
whatsapp-feature

WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप आए दिन नए और खास फीचर्स की पेशकश करता रहता है.

WhatsApp May Soon Let You Save and Keep Disappearing Messages : व्हाट्सऐप आए दिन नए और खास फीचर्स की पेशकश करता रहता है. इस बार व्हाट्सऐप की पैरेंट मेटा कंपनी ऐसे फीचर को लाने की तैयारी कर रही है जिससे यूजर को खद-ब-खुद गायब होने वाले चैटिंग मैसेज को सेव करने की अनुमति होगी. साथ ही डिसअपीरिंग मैसेज फीचर के लिए निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी उस कंटेंट को रखने का ऑप्शन होगा. आनलॉइन रिपोर्ट के हवाले से जानकारी मिली है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि इंटेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सऐप की पैरेंट मेटा कंपनी इसके लिए कीप मैसेज (kept messages) नाम के फीचर पर काम कर रही है. अपकमिंग फीचर के आ जाने के बाद खुद-ब-खुद गायब होने वाले चैट यानी तय समय में गायब होने वाले डिसअपीरिंग मैसेज को अस्थायी तौर पर सेव करने की अनुमति होगी. कोई भी व्हाट्सऐप यूजर इस फीचर का इस्तेमाल करके चैट या डिसअपीरिंग मैसेज को रख सकेगा. समय बीत जाने के बाद भी वह चैट या डिसअपीरिंग मैसेज सेव रहेगा. "कीप मैसेज" फीचर के तहत रखे गए या सेव किए गए चैट या डिसअपीरिंग मैसेज दूसरे चैट या मैसेज से अलग नजर आएंगे. दरअसल इस तरह के कंटेंट को अलग दिखाने के लिए ऐप में ही खास तरह का इंडिकेटर होगा.

Advertisment

Budget 2023 Expectations: महंगी हुई लाइफ स्‍टाइल, क्‍या टैक्‍स स्‍लैब पर खत्‍म होगा इंतजार, 80C पर राहत की उम्‍मीद

इस रिपोर्ट में किया गया दावा

व्हाट्सएप फीचर और अपडेट ट्रैकर वेबसाइट WABetaInfo ने अपने एक रिपोर्ट में बताया  है कि व्हाट्सऐप पर एक खास फीचर का अपडेट देखा गया है. इस नए फीचर के तहत व्हाट्सऐप यूजर को डिसअपीरिंग मैसेज पर पहले से कही ज्यादा कंट्रोल करने का मौका मिलती है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक कीम मैसेज फीचर एक्टिवेट होने पर चैटिंग के दौरान डिसअपीरिंग मैसेज फीचर के तहत भेजा मैसेज समय सीमा बीत जाने के बाद भी खुद-ब-खुद डिलीट नहीं होता है. संबंधित मैसेज समय सीमा के बाद भी ऐप में सेव और लंबे समय तक पड़ी रहता है. यूजर चाहें तो किसी भी समय संबंधित चैट को अन-कीप करने के लिए चुन सकता है हालांकि ऐसा करते ही वह चैट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा. WABetaInfo की रिपोर्ट में बताया है कि कीप मैसेज फीचर एक्टिवेट होने पर डिसअपीरिंग मैसेज फीचर के किए गए चैटिंग का "बुकमार्क" आइकन बन जाता है. यही वजह है कि संबंधित चैट दूसरे चैट से अलग दिखाई देते हैं.

क्या है डिसअपीरिंग मैसेज फीचर

खुद-ब-खुद गायब होने वाले चैट यानी  डिसअपीरिंग मैसेज फीचर का इस्तेमाल करके व्हाट्सऐप यूजर मौजूद विकल्प के अनुसार पहले से समय सीमा तय करके इसी प्लेटफार्म के किसी दूसरे यूजर को मैसेज भेजता है. भेजा गया मैसेज सेटिंग के हिसाब से समय बीतने के बाद खद-ब-खुद गायब हो जाता है. इससे इतर इन दिनों व्हाट्सऐप पर कई तरह के मैसेज भेजे जा रहे हैं. जरूरी नहीं हर मैसेज आपके काम की हो और उसे आपके करीबियों ने ही भेजा हो. कई ऐसे भी मैसेज आते हैं जो स्पैम होते हैं. ये अक्सर अनजाने नंबरो से धोखाधड़ी के मकसद से भेजे जाते हैं. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है. यहां स्पैम की पहचान करने और उससे बचने के उपायों के बारे में बताया गया है.

Whatsapp Updates Whatsapp