/financial-express-hindi/media/post_banners/AwPExOzc3p9G5iHaGnRc.jpg)
व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स एक ऑडियो फाइल को प्ले करते समय कई प्लेबैक स्पीड में से चुन सकते हैं.
व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स एक ऑडियो फाइल को प्ले करते समय कई प्लेबैक स्पीड में से चुन सकते हैं. नए ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप लंबे वॉयस मैसेज को आसानी से सुन सकते हैं. इसके अलावा नए फीचर को बड़े मैसेज में मुख्य बात पर आने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
इससे लंबे मैसेज को बेहद आसान हो डाएगा, जहां कई बार पूरे मैसेज में समय लगता है और आपको कुछ डिटेल्स छोड़नी पड़ती हैं. एंड्रॉयड और iOS के लिए व्हाट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट में नया फास्ट प्लेबैक स्पीड फीचर दिया गया है. फीचर में दो नए प्लेबैक स्पीड के ऑप्शन दिए गए हैं, जिससे इनकी संख्या तीन हो जाती है. इसमें 1X शामिल है, जो डिफॉल्ट और ऑरिजनल प्लेबैक स्पीड है. इसके साथ 1.5X और 2X हैं, जिनकी मदद से आप फाइल को 5-% या 100% ज्यादा तेज स्पीड पर चला सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप दोनों स्पीड को आसानी से कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे करें फीचर का इस्तेमाल ?
व्हाट्सऐप का फास्ट प्लेबैक दोनों एंड्रॉयड और iOS पर ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर उपलब्ध है. फीचर को इस्तेमाल करने से पहले, व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना सुनिश्चित करें. व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन 2.21.101 है. फीचर को व्हाट्सऐप वेब पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Twitter News : ट्विटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के तैयारी में सरकार, भेजा फाइनल नोटिस
यूजर को वॉयस मैसेज की स्पीड बढ़ाने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप को खोलकर जिस वॉयस मैसेज को सुनना चाहते हैं, उस पर जाना होगा. वॉयस मैसेज पर प्ले को टैप करके सुनना शुरू कर सकते हैं. ‘1.5x’ में बदलने के लिए वॉयस मैसेज पर ‘1x’ पर टैप करें. 1.5X से 2X पर जाने के लिए इस पर दोबारा टैप करें. जब आप पहले से 2X स्पीड पर हों, तो यूजर्स ‘2X’ बटन पर टैप करके, प्लेबैक स्पीड को दोबारा 1x स्पीड पर बदल सकते हैं.