/financial-express-hindi/media/post_banners/Ahu5NTO3lhYB441avLQw.jpg)
WhatsApp New Update: पहले यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को अलग से वेब ब्राउजर, टैबलेट और डेस्कटॉप पर ही इस्तेमाल कर सकते थे.
WhatsApp New Update: व्हाट्सऐप ने एक नया अपडेट जारी किया है, जिसके बाद यूजर्स अब अपने प्राइमरी डिवाइस को लॉग आउट किए बिना एक से अधिक डिवाइस पर अपना व्हाट्सऐप अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं. वॉट्सऐप के मुताबिक, उसे इस फीचर को लाने के लिए काफी समय से रिक्वेस्ट आ रही थी. नए अपडेट के बाद यूजर्स अपने अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं. पहले यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को अलग से वेब ब्राउजर, टैबलेट और डेस्कटॉप पर ही इस्तेमाल कर सकते थे. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी है.
WhatsApp का क्या है कहना?
व्हाट्सऐप ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि एक कम्पैनियन डिवाइस की तरह फोन को कई जगहों से लिंक करने से मैसेजिंग में आसानी हो जाती है. अब आप साइन-आउट किए बिना फोन को स्विच कर सकते हैं और अपनी चैट वहीं से शुरू कर सकते हैं, जहां आपने छोड़ा था. अगर आप एक छोटे बिजनेसमैन हैं तो अब आपको अपने बिजनेस अकाउंट से अपने ग्राहकों से जुड़े रहने में आसानी होगी. गौरतलब है कि इस फीचर की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही थी और अब जाकर कंपनी ने इसे लागू किया है.
Twitter Blue Tick: इन लोगों की नहीं गई ब्लू टिक, एलन मस्क खुद भर रहे हैं सब्सक्रिप्शन फीस
ऐसे करना होगा लॉग-इन
यह नया फीचर वैश्विक स्तर पर रोल-आउट हो चुका है और आने वाले हफ्तों में इस फीचर का आनंद सभी देश के लोग उठा सकेंगे. यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसों पर उपलब्ध होगा और यूजर्स को एक साथ कई फोन या टैबलेट से अपनी चैट और अकाउंट जानकारी तक पहुंचने की अनुमति देगा. कंपनी ने ब्लॉग में कहा है कि यूजर्स एक बार कोड के जरिये मल्टीप्ल डिवाइस पर लॉग-इन करने में सक्षम होंगे. कंपनी के कहा कि बार कोड प्राप्त करने के लिए व्हाट्सऐप वेब पर अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा. फिलहाल, आप क्यूआर कोड स्कैन करके अपने डिवाइस को लिंक कर सकते हैं.
प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं
इस सुविधा की शुरुआत वॉट्सऐप के मौजूदा मल्टी-डिवाइस सपोर्ट में एक महत्वपूर्ण सुधार है, जो यूजर्स को एक समय में केवल एक फोन पर ऐप का उपयोग करने की अनुमति देता है. वॉट्सऐप ने इस बात पर जोर दिया है कि इस नए फीचर से प्राइवेसी और सिक्योरिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सभी संदेश और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बने रहेंगे और अगर आपका प्राइमरी डिवाइस लंबे समय के लिए निष्क्रिय रहता है तो सभी लिंक्ड डिवाइस अपने आप ही लॉग-आउट हो जाएंगे.