/financial-express-hindi/media/post_banners/6Iz8Nc8aUAtlofKBWSml.webp)
WhatsApp to get DND mode support for missed calls, says report
WhatsApp ने डेस्कटॉप पर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए View Once मैसेज फीचर को डिसेबल कर दिया है. इसका मतलब है कि अब आप डेस्कटॉप पर WhatsApp की इस खास फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल आप स्मार्टफोन के साथ ही डेस्कटॉप पर भी कर सकते हैं. WhatsApp के नए अपडेट के तहत, अब डेस्कटॉप पर view once मैसेज देखने पर आपको एक मैसेज दिखाई देखा, जिसमें लिखा होगा कि आप प्राइवेसी के चलते इसे फोन पर खोल सकते हैं.
व्हाट्सएप के सभी अपडेट्स की रिपोर्ट देने वाली वेबसाइट WaBetaInfo के मुताबिक, यह बदलाव धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है और पूरी तरह से रोलआउट होने में कुछ समय लग सकता है. बता दें कि कुछ समय पहले यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने एक और अपडेट किया था, जिसके तहत view once मैसेज का आप स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते.
Govt Hikes Ethanol Price: सरकार ने इथेनॉल की कीमत बढ़ाई, पेट्रोल में 20% तक मिलाए जाने की है योजना
यूजर्स की प्राइवेसी के लिए लिया गया फैसला
यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने यह फैसला किया है. इससे पहले आप इस तरह के मैसेज को डेस्कटॉप पर खोल सकते था और आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते थे. लेकिन नए अपडेट के बाद अब आप यह नहीं कर पाएंगे. वेबसाइट के अनुसार, व्हाट्सएप वेब / डेस्कटॉप, विंडोज के लिए व्हाट्सएप और macOS के लिए व्हाट्सएप बीटा सहित सभी डेस्कटॉप ऐप पर view once मैसेज सपोर्ट को हटा दिया गया है.
DCX Systems IPO का क्रेज, 68 गुना हुआ सब्सक्राइब, लेकिन Fusion Micro Finance को सुस्त रिस्पांस
क्या है view once मैसेज फीचर
व्हाट्सएप ने पिछले साल वेब के लिए view once मैसेज फीचर पेश किया था. view once मैसेज फीचर के तहत भेजे गए फोटो को आप एक बार ही देख सकत हैं. व्हाट्सएप का कहना है कि व्यू वन्स मैसेज यूजर्स को उनकी प्राइवेसी पर और भी ज्यादा कंट्रोल देते हैं. अन्य सभी व्हाट्सएप संदेशों की तरह जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं, व्यू वन्स मीडिया भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित है, इसलिए व्हाट्सएप सहित कोई भी थर्ड पार्टी उन्हें नहीं देख सकता है.