scorecardresearch

WhatsApp ने पेश किया नया पोल फीचर, Android और iOS यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल, क्या है इसमें खास?

WhatsApp New Feature: पोल क्रिएट करने का ऑप्शन इंडिविजुअल चैट और ग्रुप चैट दोनों में है. यूजर्स एक पोल में अधिकतम 12 ऑप्शन जोड़ सकते हैं.

WhatsApp New Feature: पोल क्रिएट करने का ऑप्शन इंडिविजुअल चैट और ग्रुप चैट दोनों में है. यूजर्स एक पोल में अधिकतम 12 ऑप्शन जोड़ सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
WhatsApp new feature

WhatsApp has rolled out a new feature using which users can forward videos, images, documents and GIFs with a caption. (Photo Credits- Reuters)

WhatsApp Poll Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने Android और iOS यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया है. इस नए फीचर के तहत यूजर्स अब व्हाट्सऐप पर पोल क्रिएट कर सकेंगे. हालांकि, व्हाट्सऐप वेब में अभी पोल का विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन उम्मीद है कि इस प्लेटफॉर्म पर भी फीचर को रोल आउट किया जाएगा. पोल क्रिएट करने का ऑप्शन इंडिविजुअल चैट और ग्रुप चैट दोनों में डिस्प्ले हो रहा है. यूजर्स एक पोल में अधिकतम 12 ऑप्शन जोड़ सकते हैं. आइए समझते हैं कि इस फीचर में क्या खास है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

2022 Jeep Grand Cherokee भारत में लॉन्च, कीमत 77.5 लाख रुपये, चेक करें डिटेल

Advertisment

iOS और Android यूजर ऐसे क्रिएट कर सकते हैं पोल

  • सबसे पहले यह चेक करें कि आपके स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन है या नहीं. अगर ना हो तो इसे अपडेट कर लें.
  • इसके बाद ऐप पर कोई भी इंडिविजुअल चैट या ग्रुप चैट ओपन करें. IOS पर, चैट बॉक्स के बगल में प्लस सिंबल पर टैप करें जहाँ आप आमतौर पर मैसेज टाइप करते हैं. एंड्रॉयड पर, 'पेपरक्लिप' सिंबल पर टैप करें, जिसका ऑप्शन चैट बॉक्स में ही मिल जाता है.
  • आपको iOS और Android दोनों पर एक मेनू खुला हुआ दिखाई देगा. इसमें आपको पोल का ऑप्शन लिस्ट में अंत में दिख जाएगा. पोल पर टैप करें और इसके बाद दोनों प्लेटफॉर्म पर एक नया मेन्यू खुल जाएगा.
  • नए मैन्यू में आपके पास पोल क्वेश्चन टाइप करने का विकल्प आ जाएगा. आप अपना सवाल यहां टाइप कर सकते हैं. सवाल टाइप करने के बाद आप इसके जवाब के रूप में विकल्प भी जोड़ सकते हैं. आप यहां अधिकतम 12 विकल्प जोड़ सकते हैं.
  • पोल कंप्लीट हो जाने के बाद आप इसे ग्रुप या इंडिविजुअल चैट में शेयर कर सकते हैं. इसके बाद पोल में ग्रुप के सदस्य भाग ले सकते हैं और अपने पसंदीदा विकल्प को टैप कर सकते हैं. पोल में सबसे नीचे वोट देखने का विकल्प भी है. इसमें व्हाट्सएप रिस्पॉन्स के साथ-साथ डाले गए वोटों की संख्या भी दिखाता है.

Upcoming Electric Cars in 2023: इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है इरादा, अगले साल आ रही हैं Altroz EV समेत ये गाड़ियां

क्यों खास है यह फीचर

आज के समय में व्हाट्सऐप हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है. व्हाट्सऐप पर लगातार नए-नए फीचर अपडेट होते रहते हैं. पोल फीचर के ज़रिए अब किसी व्हाट्सऐप ग्रुप में किसी भी विषय पर मेजोरिटी के आधार पर फैसला लेना आसान हो जाएगा. आपको लंच को लेकर प्लानिंग करनी हो या मीटिंग का समय तय करना हो, पोल की मदद से अब छोटे-छोटे फैसले लेना आसान हो जाएगा.

Whatsapp Updates Whatsapp