/financial-express-hindi/media/post_banners/lNGQYtYpvHv5tbUHwX99.webp)
वॉट्सऐप डाउन: आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट Down Detector ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि व्हाट्सऐप के हजारों यूजर्स एप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे.
WhatsApp Server Down in India Hindi News: देश के कई राज्यों में आज करीब दो घंटे तक व्हाट्सऐप की सर्विस बंद रही, जिसकी वजह से यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. व्हाट्सऐप देश में चैट के लिए सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाला सोशल मीडिया एप है. इस दौरान यूजर्स को मैसिज भेजने में भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ा. मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप सेवाओं के बंद हो जाने के बाद यूजर्स काफी परेशान हैं, क्योंकि आउटेज की वजह से वे न तो किसी को मैसिज भेज पा रहे हैं और न ही किसी का मैसिज रिसीव कर पा रहे हैं. यह दिक्कत पर्सनल और ग्रुप दोनों ही तरह की चैट में सामने आ रही है.
डाउनडेक्टर ने की पुष्टि
आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउनडेक्टर (Down Detector) ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आउटेज की वजह व्हाट्सऐप के हजारों यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. वेबसाइट की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक हीट मैप के आधार पर मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ समेत देश के कुछ अन्य शहरों में भी व्हाट्सऐप की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
WhatsApp services have been down for the last 30 minutes. pic.twitter.com/9WL4mMFTRO
— ANI (@ANI) October 25, 2022
पोस्ट ऑफिस स्माल की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम, 5 लाख के बदले 6.9 लाख मिलने की गारंटी
व्हाट्सऐप वेब की सेवाएं भी प्रभावित
मोबाइल के साथ ही व्हाट्सऐप वेब भी ऑउटेज से प्रभावित है. ऑफिस में काम करने वाले से लेकर अपना बिजनेस चलाने वालों तक हजारों यूजर्स सेवाओं के बंद हो जाने से बहुत परेशान हैं. व्हाट्सऐप वेब पर भी क्लाइंट अब कनेक्ट नहीं हो रहे हैं. व्हाट्सऐप वेब को यूज करने की कोशिश पर यूजर्स अपने कंप्यूटर में इंटरनेट की जांच करने की सलाह देने वाला एक मैसिज मिल रहा है. हालांकि व्हाट्सऐप की ओर से आउटेज पर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. आज के समय में व्हाट्सऐप मैसेजिंग के साथ ही लोग कॉलिंग, पेमेंट जैसे कामों के लिए भी इस्तेमाल करते हैं.