/financial-express-hindi/media/post_banners/ezvNwDNQ8Ojgrzzvhqcl.jpg)
एनपीसीआई ने पिछले महीने ही वाट्सऐप को पेमेंट सेवा शुरू करने की मंजूरी दी थी.
WhatsApp Payment Service: वाट्सऐप पर मैसेज के साथ-साथ पैसे भी भेज सकेंगे. बुधवार से यह सेवा शुरू हो चुकी है. WhatsApp Payments फीचर अभी देश भर के करीब 2 करोड़ लोगों के लिए उपलब्ध है. वाट्सऐप ने यह सर्विस भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक के साथ मिलकर शुरू किया है. वाट्सऐप का पेमेंट्स फीचर नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशनऑफ इंडिया (NPCI) के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम पर आधारित है. एनपीसीआई ने पिछले महीने ही वाट्सऐप को पेमेंट सेवा शुरू करने की मंजूरी दी थी. वाट्सऐप के इस फीचर के जरिए लोग पेमेंट्स कर सकेंगे, मनी ट्रांसफर कर सकेंगे. देश भर में वाट्सऐप के 40 करोड़ यूजर्स हैं.
यह भी पेढ़ें- 5G सेवाओं में होगी देरी! टेलिकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम के लिए करना पड़ सकता है इंतजार
इस तरह बनाएं WhatsApp Pay अकाउंट
- वाट्सऐप की स्क्रीन पर दाहिनी तरफ ऊपर दिए गए तीन डॉट को टच करें.
- एक Payment का विकल्प आएगा, उस पर जाएं और फिर Add Payment Method पर क्लिक करें.
- जिस बैंक में आपका खाता है, उसे सेलेक्ट करें.
- वेरिफिकेशन के लिए एसएमएस के जरिए वेरिफाई का विकल्प चुनें.
- इसके बाद बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा, उसे भरें और फिर आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा. यह ध्यान रखें कि वाट्सऐप नंबर और बैंक खाते से जुड़ा हुआ नंबर एक ही हो.
- वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद यूपीआई पिन जेनेरेट करें. इसके लिए आपको एक मनचाहा नंबर भरना होगा और उसे दोबारा भरकर कंफर्म करना होगा.
पेमेंट अकाउंट बनने के बाद इस तरह करें लेन-देन
- जिस शख्स को पैसे भेजने हैं, उसका चैट खोलें.
- मैसेज बॉक्स में अटैचमेंट के निशान को टच करें.
- इसके बाद Payment पर टैप करें और जितने पैसे भेजनें हो, उसे भरें.
- इसके बाद यूपीआई पिन मांगने पर उसे भरें.
- पेमेंट होने के बाद कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा.
SBI के सबसे अधिक UPI यूजर्स
इस समय एसबीआई के पास देश भर में 12 करोड़ यूपीआई यूजर्स हैं जो देश भर में यूपीआई सिस्टम का 28 फीसदी है. यूपीआई ट्रांजैक्शंस तेजी से बढ़ रहा है. एनपीसीआई के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक 221 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शंस हुए जो अक्टूबर में 207 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शंस के मुकाबले 6.7 फीसदी अधिक है. इस साल सितंबर में 180 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शंस हुए थे.