/financial-express-hindi/media/post_banners/0Zxkpw4Us5922FVda00b.webp)
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है.
WhatsApp Premium roll out begins to some users: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है. अब कंपनी ने बिजनेस अकाउंट यूजर्स के लिए ऑप्शनल सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है. इस फीचर को व्हाट्सएप प्रीमियम (WhatsApp Premium) नाम दिया गया है. इसकी घोषणा सबसे पहले व्हाट्सएप अपडेट ट्रैकिंग वेबसाइट WaBetaInfo ने इस साल अप्रैल में की थी. अब इसमें अपडेट यह है कि इस फीचर को उन बिजनेस अकाउंट्स के लिए रिलीज किया जाएगा, जिन्होंने Play Store और TestFlight पर उपलब्ध Android और iOS ऐप का लेटेस्ट बीटा वर्जन इंस्टॉल किया है.
बिजनेस अकाउंट्स को मिलेगा ऑप्शनल प्रीमियम प्लान
वेबसाइट के अनुसार, व्हाट्सएप प्रीमियम कुछ बिजनेस अकाउंट्स के लिए एक ऑप्शनल प्रीमियम प्लान है. ऐप के सेटिंग सेक्शन से कोई भी इस प्लान को जॉइन कर सकता है. अगर आपके पास बिजनेस अकाउंट है और आपको सेटिंग्स में "व्हाट्सएप प्रीमियम" का एक नया सेक्शन दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि आपको यह नया फीचर मिल गया है और आप इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.
कैसे काम करेगा यह फीचर
कस्टम बिजनेस लिंक के ज़रिए कस्टमर्स से लिंक और चैट करना आसान होगा. यह एक यूनिक शॉर्ट लिंक है जिसके ज़रिए कस्टमर्स सीधे बिजनेस पेज से बातचीत शुरू कर सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सएप प्रीमियम में शामिल होने वाले बिजनेस अकाउंट्स से 10 डिवाइस को लिंक किया जा सकेगा. इससे उनके लिए चैट्स को मैनेज करना आसान होगा, जब बिजनेस में ज्यादा से ज्यादा लोग एक ही वॉट्सऐप अकाउंट से कस्टमर्स से इंट्रेक्ट कर रहे होंगे. व्हाट्सएप बिजनेस फिलहाल मुफ्त है और कंपनी की फिलहाल इसे पेड बनाने की कोई योजना नहीं है. व्हाट्सएप प्रीमियम एक ऑप्शनल प्लान है और इसे किसी भी समय अन-सब्सक्राइब किया जा सकता है. बिजनेस-फोकस्ड फीचर होने के कारण, यह सुविधा केवल बिजनेस अकाउंट्स में ही होगी, न कि स्टैंडर्ड अकाउंट्स में. इस सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.
(Article: Priya Pathak)