/financial-express-hindi/media/post_banners/hkZhqdWI7amjTh3eeRNh.webp)
WhatsApp to soon have profile photos in group chats: Report (Photo Credit: Reuters)
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए अपडेट लेकर आता रहता है. इसी कड़ी में, WhatsApp मीडिया शेयरिंग से जुड़ा एक नया फीचर लेकर आया है. इस नए फीचर के तहत आप व्हाट्सऐप पर मीडिया फाइल यानी फोटो, वीडियो GIF और डॉक्यूमेंट्स को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड कर सकते हैं. यह एक छोटा लेकिन अहम अपडेट है क्योंकि हम व्हाट्सऐप पर हर दिन बड़े पैमाने पर मैसेज भेजते व प्राप्त करते हैं. ऐसे में कुछ जरूरी फाइल्स खो सकते हैं. नए फीचर के तहत आपको इन जरूरी फाइल्स को ढूंढने में आसानी होगी. हालांकि यह फीचर फिलहाल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. उम्मीद है कि यह जल्द ही ऐप के स्टेबल वर्जन में आ जाएगा.
किन यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ है यह फीचर
इस कैप्शन फीचर की खास बात यह है कि इसके तहत यूजर्स सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करके चैट में शेयर की गई डाक्यूमेंट या फाइल को आसानी से खोज सकेंगे. यह फीचर कुछ हफ्ते पहले डेवलपिंग स्टेज में था. WaBetaInfo की ताजा रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी ने आखिरकार चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर उन वॉट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिन्होंने प्ले स्टोर से अपने ऐप को एंड्रॉयड 2.22.3.15 पर अपडेट किया है.
कैसे काम करता है यह फीचर
इस फीचर के ज़रिए आप ना सिर्फ अपने वीडियो या तस्वीरों में कैप्शन लगा सकते हैं, बल्कि डॉक्यूमेंट्स को भी कैप्शन के साथ शेयर कर सकते हैं. आपको यह फीचर मिला है या नहीं, यह चेक करने के लिए आपको व्हाट्सऐप कोई फोटो फॉरवर्ड करना होगा. इस दौरान अगर आपको मीडिया के नीचे एक नया मैसेज बॉक्स दिखाई देता है तो इसका मलतब है कि आपके व्हाट्सऐप में यह फीचर इनेबल हो गया है. आप इस बॉक्स से कैप्शन जोड़ या हटा सकते हैं. आप कैप्शन में फाइल से जुड़ी कोई बात लिख सकते हैं ताकि आपको यह याद रहे. आप कभी भी कैप्शन की मदद से आसानी से इस फाइल को सर्च कर लेंगे.
मंगलवार को एक घंटे से अधिक समय तक ठप रही व्हाट्सएप की सर्विस
बता दें कि व्हाट्सएप मंगलवार को भारत में एक घंटे से अधिक समय तक डाउन रहा. व्हाट्सऐप देश में चैट के लिए सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाला सोशल मीडिया एप है. इस दौरान यूजर्स को मैसेज भेजने में भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ा. मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप सेवाओं के बंद हो जाने के बाद यूजर्स काफी परेशान रहे, क्योंकि आउटेज की वजह से वे न तो किसी को मैसेज भेज पा रहे थे और न ही किसी का मैसेज रिसीव कर पा रहे थे. यह दिक्कत पर्सनल और ग्रुप दोनों ही तरह की चैट में सामने आ रही थी.