scorecardresearch

WhatsApp पर भी दिखेगा विज्ञापन, कमाई बढ़ाने के लिए Facebook का नया दांव

WhatsApp के दुनिया भर में 1.5 अरब यूजर्स हैं, जिसमें 25 करोड़ से ज्यादा भारत में हैं.

WhatsApp के दुनिया भर में 1.5 अरब यूजर्स हैं, जिसमें 25 करोड़ से ज्यादा भारत में हैं.

author-image
IANS
New Update
WhatsApp, advertisements on WhatsApp, the popular messaging platform whatsapp, Facebook

WhatsApp के दुनिया भर में 1.5 अरब यूजर्स हैं, जिसमें 25 करोड़ से ज्यादा भारत में हैं. (Reuters)

WhatsApp, advertisements on WhatsApp, the popular messaging platform whatsapp, Facebook WhatsApp के दुनिया भर में 1.5 अरब यूजर्स हैं, जिसमें 25 करोड़ से ज्यादा भारत में हैं. (Reuters)

Facebook के कमाई बढ़ाने के प्रयासों के तहत अब WhatsApp पर विज्ञापन दिखाने की तैयारी चल रही है. मोबाइल मैसेंजिंग सर्विस के उपाध्यक्ष क्रिस डैनियल ने कहा कि कंपनी अपने 'स्टेटस' फीचर में विज्ञापन दिखाएगी. डैनियल ने कहा, "हम 'स्टेटस' में विज्ञापन डालने जा रहे हैं. यह कंपनी के लिए कमाई का प्राथमिक जरिया होगा, साथ ही व्यवसायों के लिए लोगों तक पहुंचने का अवसर भी होगा." डैनियल ने हालांकि यह नहीं बताया कि कंपनी ऐसा कब शुरू करने जा रही है.

WhatsApp के दुनिया भर में 1.5 अरब यूजर्स

Advertisment

WhatsApp के दुनिया भर में 1.5 अरब यूजर्स हैं, जिसमें 25 करोड़ से ज्यादा भारत में हैं. वाट्सएप के 'स्टेटस' फीचर में यूजर्स को टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और एनिमेटेड जीआईएफ साझा करने की सुविधा दी जाती है, जो 24 घंटों बाद अपने आप गायब हो जाता है.

कई को-फाउंडर नाराज

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के WhatsApp के जरिए कमाई की योजना के कारण ही सोशल मीडिया मैसेजिंग सर्विस के कई को-फाउंडर कंपनी से अलग हो गए थे.

उनमें से एक ब्रायन एक्टॉन ने हाल ही में फोर्ब्स से कहा था कि जुकरबर्ग मैसेंजिंग सर्विस से कमाई करने की जल्दी में हैं और इसके लिए इसकी एनक्रिप्शन टेक्नोलॉजी को भी कमजोर करने में जुटे हैं. एक्टॉन ने कहा, "टारगेटेड एडवर्टिजमेंट देने की तैयारी की जा रही है, जो मुझे नापसंद है." फिलहाल वाट्सएप विज्ञापन-मुक्त है.