/financial-express-hindi/media/post_banners/9Kbk0io3JtGanvVa2jZ5.jpg)
WhatsApp अब आखिरकार अपने इमोजी रिएक्शन फीचर का विस्तार कर रहा है.
WhatsApp Emoji Reactions Feature: WhatsApp अब आखिरकार अपने इमोजी रिएक्शन फीचर का विस्तार कर रहा है. इस अपडेट के तहत अब आप किसी भी इमोजी का इस्तेमाल करते हुए मैसेज पर अपना रिएक्शन दे सकते हैं. इसके पहले यह फीचर कुछ इमोजी पर ही उपलब्ध था. पहले किसी मैसेज पर अपना रिएक्शन देने के लिए केवल 6 इमोजी का ही इस्तेमाल किया जा सकता था, लेकिन अब आप इसके लिए किसी भी इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसका मतलब यह है कि अब आप व्हाट्सएप मैसेज पर रिएक्शन देने के लिए अपने फोन/कीबोर्ड पर उपलब्ध किसी भी इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं. व्हाट्सएप ने पुष्टि की है कि यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
Since you asked…
— WhatsApp (@WhatsApp) July 11, 2022
... all emoji Reactions are here! We’re feeling 🤩😎🙌🤸🎉💚 about it.
Starting to roll out now to Android and iOS pic.twitter.com/Opk7x0n0VP
क्या है इस फीचर के फायदे
व्हाट्सएप ने मई में रिएक्शन के लिए 6 इमोजी के इस्तेमाल के साथ इस फीचर की शुरुआत की थी. इस फीचर का फायदा यह है कि इसमें यूजर्स को अपनी बात कहने के लिए मैसेज टाइप करके भेजने की जरूरत नहीं पड़ती. यूजर्स रिएक्शन के ज़रिए बड़ी आसानी से अपनी बात कह सकते हैं. व्हाट्सएप पर इमोजी रिएक्शन उसी तरह काम करते हैं जैसे कि वे इंस्टाग्राम या टेलीग्राम जैसे ऐप पर करते हैं. कई प्लेटफॉर्म पर यह फीचर पहले से उपलब्ध है. आइए जानते हैं कि आप इनका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
- चैट ओपन करें.
- उस मैसेज को प्रेस करके होल्ड करें जिस पर आप रिएक्शन देना चाहते हैं.
- इसके बाद, 6 इमोजी रिएक्शन के साथ एक पॉप-अप दिखाई देगा, जिसके ज़रिए आप अपना रिएक्शन दे सकते हैं.
- इनमें से किसी एक रिएक्शन को चुनें.
- इमोजी रिएक्शन सेलेक्टेड टेक्स्ट के नीचे दिखाई देने लगेगा.
जल्द आ सकते हैं ये फीचर
अफवाह है कि व्हाट्सएप जल्द ही यूजर्स को इन इमोजी रिएक्शन के लिए नोटिफिकेशन को इनेबल और डिसेबल करने की अनुमति भी दे सकता है. इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप जल्द ही यूजर्स को उन एल्बमों के लिए डिटेल्ड रिएक्शन इन्फॉर्मेशन देखने की अनुमति दे सकता है जो कई मीडिया फ़ाइलों को साझा करने के बाद ऑटोमैटिक रूप से बन जाते हैं.