scorecardresearch

WhatsApp में जल्द मिलेगा डू नॉट डिस्टर्ब फीचर, इस नए अपडेट में क्या है खास?

WhatsApp के इस नए फीचर से कॉल करने वाले शख्स को पता नहीं चलेगा कि अगले यूजर ने अपने फोन में Do Not Disturb मोड को एक्टिवेट किया हुआ है.

WhatsApp के इस नए फीचर से कॉल करने वाले शख्स को पता नहीं चलेगा कि अगले यूजर ने अपने फोन में Do Not Disturb मोड को एक्टिवेट किया हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
WhatsApp

WhatsApp head Will Cathcart considers this year to be the biggest of all for the platform. (Photo Credits- Reuters)

व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने एक और नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के आ जाने के बाद उन यूजर्स को काफी सहूलियत मिलेगी जो ज्यादातर कॉन्फ्रेंस मीटिंग करते हैं. दरअसल व्हाट्सऐप के नए फीचर से मीटिंग के दौरान यूजर्स के हैंडसेट पर आने वाली कॉल्स साइलेंट हो सकेगी. WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

यूजर्स को मिलेगी मिस्ड कॉल की डिटेल

व्हाट्सऐप डेवलेपमेंट ट्रैकर WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp डू नॉट डिस्टर्ब (Do Not Disturb) मोड के नाम से जल्द ही एक नया अपडेट पेश करने वाला है. इस अपडेट को एक्विवेट करने के बाद कांन्फ्रेंस मीटिंग के दौरान आए कॉल की डिटेल यूजर्स को मिलेगी. फिलहाल गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए बीटा टेस्टर्स इस फीचर की मदद से सभी मिस्ड कॉल की डिटेल ले सकेंगे.

Advertisment

IPO Subscription Status: कीस्टोन रियल्टर्स और आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स, चेक करें कितना हुआ सब्सक्राइब

व्हाट्सऐप पर इस नए फीचर के जल्द आने की उम्मीद है. इसके आ जाने के बाद सभी बीटा यूजर्स मिस्ड कॉल हिस्ट्री के तहत सभी छूटी कॉल की टैगलाइन देख सकेंगे. दरअसल ये हिस्ट्री उस दौरान की होगी जब यूजर्स अपनी ऐप में Do Not Disturb को एक्टिवेट किया रहेगा. साइलेंट मोड में रखने के दौरान फोन पर आई सभी छूटी कॉल की डिटेल मिस्ड कॉल के रूप में यूजर्स को दिखाई देगी.

ऐसे दिख सकता है मिस्ड कॉल का डिटेल

WhatsApp New Feature

VLC मीडिया प्लेयर की वेबसाइट से सरकार ने हटाया बैन, कंपनी ने भेजा था लीगल नोटिस

DND मोड एक्टिव होने की नहीं होगी खबर- WABetaInfo

व्हाट्सऐप के इस नए फीचर को लेकर WABetaInfo ने अपने रिपोर्ट में दावा किया है कि कॉल करने वाले शख्स को पता नहीं होगा कि अगले व्हाट्सऐप यूजर ने अपने फोन पर Do Not Disturb मोड को इनेबल किया है और इसी वजह से उसने कॉल रिसीव नहीं की. हालांकि कॉल न रिसीव करने वाले शख्स को मिस्ड कॉल के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

(Article : Malvika Chawla)

Whatsapp Updates Whatsapp