scorecardresearch

WhatsApp पर जल्द मिलेगा नया फीचर, चैट नोटिफिकेशन से ब्लॉक किए जा सकेंगे अनजाने नंबर

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर में यूजर को चैट नोटिफिकेशन में अनजाने नंबर को डायरेक्ट ब्लॉक करने का विकल्प मिलेगा.

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर में यूजर को चैट नोटिफिकेशन में अनजाने नंबर को डायरेक्ट ब्लॉक करने का विकल्प मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
WhatsApp update

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप जल्द ही एक ऐसा फीचर पेश करने वाला है जिसकी मदद से प्लेटफार्म पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगाम लगाया जा सकेगा.

WhatsApp to let Users Block Someone Straight From Chat Notifications: व्हाट्सऐप जल्द ही एक ऐसा फीचर पेश करने वाला है जिसकी मदद से प्लेटफार्म पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगाम लगाया जा सकेगा. इस नए फीचर की मदद से यूजर बड़ी आसानी से अनजाने नंबर को ब्लॉक कर सकेगा. बताया जा रहा है कि व्हाट्सऐप की पैरेंट मेटा कंपनी (Meta) अपने एक ब्लॉक शॉर्टकट (block shortcut) फीचर पर काम कर रही है. इस नए फीचर में यूजर को चैट नोटिफिकेशन से किसी भी अनजाने नंबर को ब्लॉक करने का विकल्प मिल सकेगा.

अनजाने नंबर को ब्लॉक करना होगा

व्हाट्सऐप के ज्यादातर फीचर्स और अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक खास तरह के शार्टकट ऑप्शन को लाने की तैयारी कर रही है. इस नए ऑप्शन पर क्लिक करके चैट नोटिफिकेशन से ही दूसरे यूजर को सीधे ब्लॉक किया जा सकेगा. रिपोर्ट के अनुसार यह ऑप्शन तभी नजर आएगा जब व्हाट्सऐप यूजर को किसी अनजाने नंबर से चैट बॉक्स में मैसेज मिलेगा. इस ऑप्शन की कुछ लिमिटेशन भी होगी. दरअसल कई बार यूजर अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल करीबियों को रिप्लाई देते समय गलती से उन्हें ब्लॉक कर बैठता है. ऐसे में इस फीचर में कुछ सीमाएं भी देखने को मिल सकती हैं. संबंधित नया फीचर व्हाट्सऐप के अपकमिंग अपडेट में मिलने की उम्मीद है.

बिना चैटबॉक्स ओपन किए ब्लॉक का भी मिल सकता है ऑप्शन

Advertisment

जानकारी के मुताबिक व्हाट्सऐप अनजाने नंबरो से आने वाले चैट मैसेज को निपटने और उन अविश्वसनीय कॉन्टैक्ट पर नकेल कसने के लिए दूसरे तरीकों पर भी काम कर रही है. ट्रैकिंग वेबसाइट WaBetaInfo की अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा एक और ब्लॉक शॉर्टकट फीचर पर काम कर रही है. इस नए फीचर की मदद से बिना मैसेज को ओपन किए चैट लिस्ट से ही यूजर को उस अनजाने नंबर से मिले मैसेज को रोकने का ऑप्शन मिलेगा.

WaBetaInfo ने अपनी एक अन्य रिपोर्ट में कैप्शन फीचर पर काम करने की जानकारी दी थी. ट्रैकिंग वेबसाइट ने कीप मैसेज (keep message) फीचर के बारे में बताया था कि व्हाट्सऐप अपने डिसअपीयरिंग फीचर को विस्तार देने की तैयारी कर रही है. दरअसल डिसअपीयरिंग फीचर की मदद से यूजर किसी भी चैट को निश्चित समय के लिए भेजता था. मगर मेटा की ओर से यूजर को कीप मैसेज का विकल्प दिए जाने से डिसअपीयरिंग फीचर के तहत बातचीत के दौरान शेयर किए मैसेज को सेव करने और उसे रखने का विकल्प मिलने की उम्मीद है.

Whatsapp Updates Whatsapp