scorecardresearch

WhatApp ने शुरू किया नया फीचर, फॉरवर्डेड मैसेज में जोड़ सकेंगे डिस्क्रिप्शन, इमेज, वीडियो या डाक्युमेंट

WhatsApp Update: डिस्क्रिप्शन जोड़ने संबंधी व्हाट्सऐप के इस नए फीचर से फेक सूचनाओं के फैलाव पर लगाम लगाने में मदद मिल सकेगी.

WhatsApp Update: डिस्क्रिप्शन जोड़ने संबंधी व्हाट्सऐप के इस नए फीचर से फेक सूचनाओं के फैलाव पर लगाम लगाने में मदद मिल सकेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
WhatsApp-new-final-1

WhatsApp पर जल्द ही सभी ऐप यूजर के लिए एक बेहद खास फीचर आने वाला है.

WhatsApp to Lets Users Add Description to Forwarded Media: व्हाट्सऐप पर जल्द ही सभी ऐप यूजर के लिए एक बेहद खास फीचर आने वाला है. इस अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर किसी फॉरवर्डेड मैसेज में अपनी तरफ से डिस्क्रिप्शन जोड़ सकेंगे. चैटिंग के दौरान साझा किए गए वीडियो, फोटो, GIF फाइल, टैक्स्ट जैसे मीडिया कंटेंट को अधिक स्पष्टता देने के मकसद से व्हाट्सऐप ने इस नए फीचर को डिज़ाइन किया है. WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी मिली है.

नया फीचर ऐसे करेगा काम

पापुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के ज्यादातर अपडेट और फीचर पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी फिलहाल कुछ यूजर को यह नया फीचर उपलब्ध करा रही है. व्हाट्सऐप बीटा यूजर एंड्रॉयड 2.23.8.22 पर इस नए फीचर का एक्सेस पा सकते हैं. अब तक इस नए फीचर के आने से पहले व्हाट्सऐप यूजर चैटबॉक्स में आए किसी भी कंटेंट को बिना डिस्क्रिप्शन दिए फॉरवर्ड कर पाते थे. रिसिपिएंट उसी मैसेज को देख पाते थे जो सेंडर ने उसके चैटबॉक्स में भेजा है.

Advertisment

अगर कोई यूजर चैटबॉक्स में मिले उस कंटेंट को किसी दूसरे पर फॉरवर्ड करना चाहे तो उसे एडिट करके भेजने के लिए टैक्स्ट कंटेंट को कॉपी और फिर उसे एडिट करके भेजने का विकल्प था. फोटो और वीडियो कंटेेंट के मामले में यूजर को गैलरी से सेलेक्ट करके यही काम करना पड़ता था. लेकिन अब व्हाट्सऐप पर इस नए फीचर के आने के बाद चैटबॉक्स में मिले मीडिया कंटेंट को सीधे डिस्क्रिप्शन के रुप में वीडियो, फोटो, GIF फाइल, टैक्स्ट जोड़ने या एडिट करना आसान हो गया है. सभी के लिए यह नया फीचर रोल ऑउट हो जाने के बाद फॉरवर्डेड मैसेज के बारे में अतिरिक्त रिफरेंस या स्पष्टीकरण देने में यूजर को मदद मिल सकेगी.

फेक सूचना पर रोक लगाने में होगी मदद

यह फीचर उन स्थितियों में बेहद उपयोगी साबित होने वाली जहां फॉरवर्ड किया जा रहा मैसेज स्पष्ट नहीं है या उसे और अधिक स्पष्टीकरण देने की जरूरत है. नए फीचर की बदौलत व्हाट्सऐप यूजर फेक इनफार्मेशन के साथ डिस्क्रिप्शन जोड़कर उसे फैलने से रोक सकेंगे. साथ ही वे रिसिपिएंट को बेहतर तरीके से समझ आए इस फीचर को इस्तेमाल करके उचित डिस्क्रिप्शन के साथ पेश कर सकेंगे.

Whatsapp Updates Whatsapp