scorecardresearch

WhatsApp अपने कॉल सेक्शन में करने जा रहा है बड़ा बदलाव, लाएगा यह नया फीचर

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप अपने वीडियो कॉलिंग इंटरफेस को बदलने की तैयारी कर रहा है.

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप अपने वीडियो कॉलिंग इंटरफेस को बदलने की तैयारी कर रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
WhatsApp अपने कॉल सेक्शन में करने जा रहा है बड़ा बदलाव, लाएगा यह नया फीचर

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप अपने वीडियो कॉलिंग इंटरफेस को बदलने की तैयारी कर रहा है. 2.21.140.11 टेस्टिंग फेज में मौजूद नए इंटफेस में व्हाट्सऐप कॉल्स के लिए फेसटाइम की तरह कॉलिंग फीचर पेश किया जाएगा. WABetainfo के मुताबिक, नए इंटरफेस में रिंग बटन होगा, जिसकी मदद से लोग आसानी से वापस कॉल कर सकेंगे.

कॉन्फ्रेंस कॉल को बाद में ज्वॉइन कर सकेंगे

नए कॉलिंग इंटरफेस के साथ, अब आईफोन यूजर्स किसी चल रही कॉन्फ्रेंस कॉल को बाद में ज्वॉइन कर सकेंगे, अग उन्होंने उसे पहली बार में मिस कर दिया था. इसके लिए एडमिन को सभी सदस्यों को दोबारा कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ यूजर्स अगर तुरंत किसी कॉल को ज्वॉइन करना चाहते हैं, तो वे अलर्ट भेज सकते हैं. व्हाट्सऐप के अपडेट की ट्रैकिंग करने वाले प्लेटफॉर्म WABetainfo ने यह जानकारी दी है.

Advertisment

नए इंटरफेस को अभी आईफोन यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है. लेकिन जल्द ही इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपल्बध कराया जाएगा और यह गूगल प्ले पर उपलब्ध होगा.

इस फीचर के अलावा व्हाट्सऐप पर भेजे गए वीडियो और फोटो की क्वालिटी को लेकर अक्सर लोगों की शिकायत रहती है. इस समय यूजर्स की ओर से भेजे जाने वाले फोटो और वीडियो की साइज को वॉट्सऐप सिकोड़ देता है, इस वजह से रिसीवर के पास इसकी खराब क्वालिटी पहुंचती है. लेकिन अब यूजर्स को खराब क्वालिटी के वीडियो और फोटो से जल्द छुटकारा मिल जाएगा. वॉट्सऐप अब यूजर्स को तीन फॉरमेट में फोटो भेजने की  सुविधा देने जा रहा है. ये है- ऑटो, बेस्ट क्वालिटी और डेटा सेवर फॉरमेट.

Twitter का नया फीचर, पुराने ट्वीट पर रिप्लाई करने वाले यूजर्स पर लगा सकेंगे रोक

इसके साथ व्हाट्सऐप के यूजर्स अब एक अकाउंट से कई डिवाइसेज में लॉग इन कर सकेंगे. इससे पहले फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और व्हाट्सऐप प्रमुख Will Cathcart ने एक या दो महीनों में पब्लिक बीटा यूजर्स के लिए मल्टी-डिवाइस फीचर के उपलब्ध कराने का एलान किया था. नए फीचर के साथ, यूजर्स एक बार में समान अकाउंट के साथ चार डिवाइसेज तक को लिंक कर सकेंगे.

Whatsapp