/financial-express-hindi/media/post_banners/6x5g3JJNnZZXKtfkkIlf.jpg)
व्हाट्सऐप पर भेजे गए वीडियो और फोटो की क्वालिटी को लेकर अक्सर लोगों की शिकायत रहती है. इस समय यूजर्स की ओर से भेजे जाने वाले फोटो और वीडियो की साइज को वॉट्सऐप सिकोड़ देता है, इस वजह से रिसीवर के पास इसकी खराब क्वालिटी पहुंचती है. लेकिन अब यूजर्स को खराब क्वालिटी के वीडियो और फोटो से जल्द छुटकारा मिल जाएगा. वॉट्सऐप अब यूजर्स को तीन फॉरमेट में फोटो भेजने की सुविधा देने जा रहा है. ये है- ऑटो, बेस्ट क्वालिटी और डेटा सेवर फॉरमेट.
डेटा सेवर फॉरमेट में भेज सकेंगे हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो
डेटा सेवर फॉरमेट आपके डेटा पैकेज में से कम से कम डेटा खर्च करेगा और फोटो या वीडियो को काफी सिकोड़ कर भेजेगा, वहीं बेस्ट क्वालिटी फॉरमेट में डेटा तो ज्यादा खर्च होगा लेकिन फोटो या वीडियो की क्वालिटी अच्छी होगी. यूजर्स इस तरह इंटरनेट डेटा के इस्तेमाल को ऑप्टिमाइज भी कर सकेंगे. अक्सर यह डेटा लोगों को व्यर्थ के मैसेज और मीम भेजने में खर्च हो जाता है. व्हाट्सऐप के नए फीचर के आने के बाद यूजर्स को डेटा सेव करने और अच्छी क्वालिटी का वीडियो भेजने का ऑप्शन मिलेगा.
WhatsApp पर जल्द आने वाला है मल्टी-डिवाइस सपोर्ट का फीचर, एक साथ चार डिवाइस में कर सकेंगे लॉग इन
डेटा सेविंग मोड में वीडियो भेजने के लिए सेटिंग चेंज करना होगा
अगर आप डेटा सेविंग मोड में हैं और आपको ज्यादा रेजोल्यूशन वाला कोई वीडियो भेजना हो तो इसके लिए सेटिंग्स में जाकर बदलाव करना पड़ेगा आपको अपने वीडियो अपलोड ऑप्शन में बदलाव करके उसे भेजना होता है. फिर अपने ओरिजनल मोड में आप वापस जा सकते हैं. वॉट्सऐप ने अभी यह नहीं बताया है कि इस नए फीचर की शुरुआत कब होगी. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वॉट्सऐप अपने इस फीचर्स को सबसे पहले एंड्रॉयड डिवाइस के लिए लॉन्च करेगा. इसके बाद इसे आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा. वॉट्सऐप इसे एक साथ दोनों जगह भी लॉन्च कर सकता है.