/financial-express-hindi/media/post_banners/zDcr0dLm5lBRHgLHm6wa.jpg)
व्हाट्सऐप (WhatsApp) एक नए फीचर पर काम कर रहा है.
WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप (WhatsApp) एक नए फीचर पर काम कर रहा है. यह फीचर रीड लेटर का है और प्लेटफॉर्म पर इसके जल्द आने की उम्मीद है. यह फीचर मौजूदा आर्काइव्ड चैट फीचर की जगह लेगा. रीड लेटर बेहतर वर्जन है. क्योंकि इसमें मैसेजिंग ऐप के टॉप पर आर्काइव्ड चैट वापस नहीं आएंगी. नए फीचर को सबसे पहले WaBetaInfo ने व्हाट्सऐप के लेटेस्ट 2.21.2.2 बीटा वर्जन में देखा था.
बार-बार चैट नहीं करेगी परेशान
वर्तमान में, जब आप व्हाट्सऐप में किसी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट को आर्काइव करते हैं, तो यह आर्काइव सेक्शन में हाइड हो जाती है. इसलिए यह चैट मैसेजिंग ऐप के टॉप पर नहीं दिखती है. हालांकि, जब नया मैसेज आता है, तो आर्काइव्ड चैट अपने आप स्क्रीन के टॉप पर आ जाती है, जो बहुत परेशान करता है. नए फीचर से ये नहीं होगा.
रीड लेटर फीचर को इनेबल करने पर नए मैसेज वाली चैट रीड लेटर सेक्शन में रहेगी और यूजर्स को नए मैसेज आने पर सूचित नहीं किया जाएगा. रीड लेटर कैटेगरी में सभी चैट म्यूट रहेंगी.
देश में एक-तिहाई परिवार करते हैं डिजिटल भुगतान, DBT से मिल रहा बूस्ट- सर्वे में खुलासा
पुराने फीचर को भी जारी रख सकेंगे
रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप रीड लेटर फीचर को विकसित कर रहा था, जो आर्काइव्ड चैट की जगह लेगा. WaBetaInfo ने आगे कहा कि अगर आपको रीड लेटर फीचर पसंद नहीं है और आप पुराने फीचर में डाउनग्रेड करना चाहते हैं, जब फीचर को भविष्य में सभी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. उस समय आप व्हाट्सऐप चैट सेटिंग्स में कर सकते हैं.
वर्तमान में, आपको आर्काइव्ड चैट्स सभी चैट्स के आखिर में मिलेंगी. आपको केवल व्हाट्सऐप खोलना होगा और सभी चैट्स में सबसे नीचे जाना है. यहां, आपको आर्काइव्ड ऑप्शन दिखेगा, जिसे आपको क्लिक करना होगा, और आपको सभी वे चैट दिखेंगी जो आपने आर्काइव की हैं. फीचर को सबसे पहले एंड्रॉयड व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए लाया जाएगा.