/financial-express-hindi/media/post_banners/zM20ffbSGDI8UTo5V0uJ.jpg)
नए अपडेट का इंटरफ़ेस व्हाट्सऐप के स्टेटस और कॉल टैब तक फैला हुआ है. (Image Source: Pixabay)
WhatsApp to Soon Get Split View Interface on Android Tablets : हफ्ते की शुरुआत में व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Meta CEO Mark Zuckerberg) ने संकेत देते हुए कहा कि जल्द ही लोगों के बीच पापुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित OpenAI के चैटबॉट ChatGPT जैसा फीचर मिलेगा. AI आधारित नए फीचर्स के अलावा व्हाट्सऐप डेवलपर की टीम टैबलेट डिवाइस के लिए स्प्लिट व्यू फीचर पर काम कर रही हैं. कुछ बीटा यूजर को एंड्रायड टैबलेट पर व्हाट्सऐप के नया स्प्लिट व्यू फीचर मिलने लगा है. ऐप से जुड़े अपडेट और फीचर को लगातार ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है.
नए फीचर के तहत डेस्कटॉप की तरह टैबलेट पर खुल रहा पैनल
स्प्लिट व्यू फीचर के आ जाने के बाद व्हाट्सऐप यूजर के लिए टैबलेट पर चैट करना और भी आसान हो जाएगा. व्हाट्सऐप यूजर्स को चैट से बिना बाहर निकले कॉन्टैक्ट लिस्ट को जल्दी से स्क्रॉल करके दूसरे चैट को मैनेज करना काफी आसान हो जाएगा. दरअसल व्हाट्सऐप का इस्तेमाल टैबलेट डिवाइस में करने पर किसी एक का चैटबॉक्स ओपन करने पर पैनल पूरे स्क्रीन को घेर लेता था लेकिन अब स्प्लिट व्यू फीचर की बदौलत टैबलेट पर डेस्कटॉप वर्जन की तरह पैनल दिखाई देगा. रिपोर्ट के अनुसार स्प्लिट व्यू फीचर 'कॉल' और 'स्टेटस' टैब तक फैला हुआ है.
डिस्काउंट ऑफर के बिना सस्ते में खरीदें नई बाइक, इन टिप्स से कई हजार रुपये की होगी बचत
इन यूजर को मिल रहा स्प्लिट व्यू फीचर
फिलहाल स्प्लिट व्यू फीचर व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन पर उपलब्ध है. जानकारी के मुताबिक व्हाट्सऐप ने स्प्लिट व्यू फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है, अगर आपके टैबलेट पर व्हाट्सऐप का नया फीचर उपलब्ध नहीं है, तो यूजर्स एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम के जरिए अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं. अपडेट में वर्जन 2.23.5.9 है, जो टैबलेट यूजर्स को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने वाले टैबलेट का इस्तेमाल करने देता है. जिन लोगों को स्प्लिट व्यू फीचर नहीं मिला है उन्हें कुछ वक्त का इंतजार करना पड़ेगा. बता दें कि हाल ही में व्हाट्सऐप ने कॉल लिंक साझा करने की क्षमता, गुप कॉल शेड्यूल करने, डिसअपियरींग फीचर के इस्तेमाल से निश्चित समय के लिए भेजे गए मैसेज को सेव रखने और भी कई नए फीचर जोड़े हैं.